संविदाकर्मी 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 


चौमूं

चौमूं शहर में एसीबी की टीम ने नगरपालिका परिसर में ट्रैप की कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने एक संविदाकर्मी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी संविदाकर्मी ने एक मकान का पट्टा बनाने की एवज में 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने 24 जून को सत्यापन के दौरान आरोपी संविदाकर्मी ने 5 हजार रुपए ले लिए थे। नगर पालिका में एसीबी की कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। एसीबी की टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और नगरपालिका में दस्तावेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस ने पीड़ित के आरोपी सहायक नगर नियोजक को रिश्वत देते ही पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

जयपुर एसीबी के एएसपी राजेंद्र सिंह नैन ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी कि नगर पालिका में कार्यरत संविदाकर्मी सहायक नगर नियोजक (ATP) दिवाकर शर्मा मकान का पट्टा बनाने की एवज में 40 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। इस पर टीम ने 24 जून को शिकायत का सत्यापन करवाया। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित से 5 हजार रुपए रिश्वत ली। शिकायत का सत्यापन होने के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई और मंगलवार को पीड़ित को 15 हजार रुपए देकर भेजा। पीड़ित के आरोपी से रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने उसको पकड़ लिया।

एएसपी ने बताया कि दिवाकर शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा निवासी विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा हाल किराएदार व्यास मार्केट चौमूं से पूछताछ की जा रही है और नगर पालिका में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी के ठिकानों पर भी सर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआई अर्चना मीणा के नेतृत्व एसीबी की टीम में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

चौमूं में लगातार  कार्रवाई
चौमूं कस्बे में एसीबी की टीम ने लगातार दूसरे दिन ट्रैप की कार्रवाई कर रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने सोमवार शाम को कृषि उपज मंडी में ट्रैप कार्रवाई कर मंडी सचिव अमरचंद सैनी और दलाल किशोर खटीक को 10 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी एसीबी की टीम ने 5 जून 2022 को चौमूं पुलिस थाने में थाना प्रभारी के रीडर सांवरमल को 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ में ट्रैप किया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली