असली बताकर नकली सोना थमाकर 19 लाख की ठगी का आरोपित जालोर से दबोच लाई पुलिस, मिला नकली सोना व नकदी
भीलवाड़ा हलचल । जिले की गुलाबपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को असली बताकर नकदी सोना थमाकर 19 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित मसराराम को जालौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस कुछ ही देर में इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस का कहना है कि आरोपित मसराराम ने गुलाबपुरा के एक व्यक्ति को असली सोना देने के नाम पर नकली सोना देकर 19 लाख रुपये ठग लिये थे। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने मसराराम को जालौर से दबोच लिया गया। उसके पास आरोपित को करीब दस किलो नकली सोने व 15 लाख रुपये की नकदी सहित दबोचने की बात सामने आई है। पुलिस कुछ देर बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें