कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, शरीर में 26 गंभीर वार, गर्दन को रेत कर अलग किया

 


उदयपुर । कन्हैयालाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। वहीं आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी। 
आरोपियों को फांसी दो, कल दूसरे को मारेंगे-कन्हैया लाल की पत्नी
टेलर कन्हैयालाल साहू के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग जुटे हैं। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया गया। कन्हैयालाल का शव निकलने के दौरान उसकी पत्नी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल दिखा। कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने कहा, 'आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमारे पति को मारा है, कल दूसरों को मारेंगे।'
दोषियों को ठोक देना चाहिए-खाचरियावास
गउदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को ठोक देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 4 दिन के भीतर ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाए तब सुधरेंगे। टेलर पर कायरतापूर्ण हमले को लेकर मंत्री ने कहा है कि यदि मां का दूध पिया हो तो सामने से आकर लड़ें किसी ढंग के आदमी से, धोखे से तो कोई किसी को मार सकता है। उन्होंने यहां तक कहा है कि चेहरे से आरोपी ऐसे लग रहे हैं जैसे अफगानिस्तान से आए हों। उन्होंने कहा कि इस तरह की हत्या देश के लिए चुनौती है।
मंत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस, केंद्र या राज्य सभी लोगों को साथ मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा, ''ऐसा वक्त आ गया है चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर ऐसे लोगों को ठोकना चाहिए। यह सवाल बीजेपी कांग्रेस का नहीं रह गया है।'' मंत्री ने कहा कि नूपुर शर्मा ने यदि कुछ गलत कहा तो इससे किसी को मारने का हक किसी को नहीं है। नूपुर को सजा कानून देगा। आप इतने कट्टर नहीं हो सकते। हिन्दुस्तान में धर्म के नाम पर जाति के नाम पर हत्या का किसी को अधिकार नहीं मिल सकता।
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े मारे गए कन्हैयालाल नामक शख्स का शव जब घर पहुंचा तो गमगीन माहौल के बीच घरवालों का आक्रोश भी फूट पड़ा। आंसुओं के बीच घर की महिलाओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की।
मृतक कन्हैयालाल की बहन ने रोते हुए कहा कि जैसे मेरे भाई को काटा गया है, वैसे ही हत्यारों को भी काटो। वहीं परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें जान के बदले जान चाहिए। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैयालाल के शव को घरवालों के हवाले किया गया तो आंसुओं का सैलाब बह निकला। 
पत्नी ने किए कई खुलासे
हजारों लोगों की भीड़ के बीच मृतक कन्हैयालाल ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी दुकान पर आते थे लेकिन कोई खास जानपहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। कन्हैयालाल की पत्नी ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की। 
नारों के बीच कन्हैयालाल की शवयात्रा
इससे पहले उदयपुर में नूपूर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल का शव बुधवार को करीब 11 बजे घर पहुंचा। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घरवालों के हवाले किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया का शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और 'कन्हैया अमर रहें' के नारे लगाने लगे। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। कन्हैया के बेटे को रोते देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद मोक्षरथ पर शव यात्रा गोवर्धन विलास से रवाना हुई। अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली