राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित तीतर की हत्या, ग्रामीणों ने दो को धर दबोचा, पुलिस को सौंपा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में सोमवार शाम को बाइक सवार दो शिकारी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर व तीतर की हत्या कर ले जा रहे थे, जिसको ग्रामीणों ने धर दबोचा व उनके पास प्लास्टिक के कट्टे से एक मोर व एक तीतर मृत मिला | इसकी सूचना ग्रामीणों ने बड़लियास थाना पुलिस व सवाईपुर चौकी पुलिस के साथ वन विभाग को दी | सूचना पर बड़लियास थाना दीवान दिलीप सिंह, सवाईपुर चौंकी कांस्टेबल मोतीराम, कोटड़ी वनपाल लादू लाल शर्मा, सहायक वनपाल कमलेश रेगर मौके पर पहुंचे | जहां पुलिस दोनों युवकों को लेकर थाने पहुंची तथा वनपाल शर्मा मृतक मोर व तीतर को अपने में कब्जे में लिया, जहां आज मृत मोर व तीतर का पोस्टमार्टम किया जाएगा | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि बोर्डियास निवासी रमेश पिता द्वारका कंजर व बजरंग पिता बक्सा कंजर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा | वन विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें