कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित
देवली, kamlesh Vaishnav उदयपुर में हुए हत्याकांड घटना पर देवली पुलिस और प्रशासन भी हाई एलर्ट है। पुलिस और उपखंड प्रशासन के द्वारा शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के उद्देश्य से CLG सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई। पालिका सभागार में आयोजित सीएलजी बैठक में उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सीएलजी सदस्यों से शहर में शांति व्यवस्था लेकर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना देने की अपील की । इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लाइक और शेयर करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने को कहा । उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में धारा 144 लागू है। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था नही बिगड़े। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पालिकाध्यक्ष नेमी चन्द जैन थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, अधिषाशी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष चाँद मल जैन, मोलाना दिलखस, फिरोज खान सहित CLG सदस्य मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें