बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनीमिया की दर की कमी में सुधार
जिले में ‘शक्ति दिवस’ का आयोजन आज आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां भीलवाडा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में अनीमिया की पहचान प्रारम्भिक अवस्था में कर अनीमिया की दर को कम किये जाने के लिए प्रत्येक मंगलवार को ’शक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में आज मंगलवार को सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों, स्कूलों तथा प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों पर शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनीमिया की दर की कमी में सुधार के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अनीमिया से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान की जानकारी दी गई और शरीर में खून की कमी नही हो, इसके लिए पौष्टिक व आयरन युक्त आहार के बारे में जागरूकता बढाकर व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें