शाहपुरा में शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर धार्मिक विद्वेष की पोस्ट पर पुलिस करेगी कार्रवाई

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा के पुलिस चोकी भवन में बुधवार को उदयपुर की घटना को लेकर शांति समिति व सीएलजी की बैठक आयोजित कर मौजूद लोगों से क्षेत्र में शांति व सदभाव बनाये रखने का आव्हान किया गया। बैठक में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि उदयपुर की वारदात का कोई भी विडियो अथवा धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के संबंध में कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर करता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसमें किसी भी प्रकार की न तो कोताही बरती जायेगी तथा न ही कोई सिफारिश मान्य होगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपखंड अधिकारी सुनिता यादव, पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह, तहसीलदार नारायणलाल जीनगर व थाना प्रभारी घनश्यामसिंह देवड़ा ने बैठक में मौजूद शांति समिति व सीएलजी सदस्यों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि उदयपुर की घटना जो हुई वो निंदनीय तथा विधि विरूद्व है। पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए हत्या के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने मामले की गंभीरता को लेकर विशेष जांच टीम को मौके पर भेज दिया है तथा पुलिस के आला अधिकारी मोके पर है। समूचे प्रदेश में शांति व सौहार्द को बनाये रखने के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है तथा धारा 144 लगा दी है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि कोई भी धार्मिक सदभाव को बिगाड़ने वाली कार्रवाई न करें, किसी धर्म या संप्रदाय के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट होने पर भी अब कार्रवाई होगी। वाट्सएप् एडमिन भी इस मामले में संज्ञान लेकर सावधानी रखे। 
उपखंड अधिकारी सुनिता यादव ने कहा कि शाहपुरा गौरवशाली कस्बा है। यहां शांति की मिसाल दी जाती है। कस्बावासी धेर्य बनाये रखे तथा सौहार्द से युवाओं को मोटीवेट कर किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणियों से माहौल को खराब न होने दे। कोई भी सूचना होने पर पुलिस व प्रशासन को सूचित किया जाना चाहिए।
पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह ने ताजा हालातों की जानकारी देकर कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मकता से होना चाहिए न कि किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के। ऐसा होने पर पुलिस सीधी कार्रवाई करेगी। धारा 144 लगी होने से कोई भी अपना भावना प्रशासन तक पहुंचाये। तहसीलदार नारायणलाल जीनगर ने युवाओं को शांति समिति से जोड़ने का सुझााव दिया। 
थाना प्रभारी घनश्यामसिंह ने कहा कि शाहपुरा पुलिस बराबर गश्त कर रही है। सभी नागरिकों का दायित्व है कि वो धार्मिक विद्वेष की किसी भी गतिविधि को न होने देवें। होती है तो तुंरत सूचना देवें। बैठक में शांति समिति व सीएलजी सदस्य व जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली