उधारी का तक़ाज़ा किया , घर बुलाकर लाठियों व कुल्हाड़ी से मारा , युवक को किया कोटा रेफ़र
बिजोलिया ( कपिल विजय )। बिजौलिया थाना क्षेत्र के गोवर्धनपूरा में एक युवक पर उधारी का तक़ाज़ा करना महँगा पड़ गया । उधारी देने के बहाने अभियुक्तो ने युवक को घर पर बुलाया ओर जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया । गम्भीर घायल होने पर युवक को क़स्बा स्थित अस्पताल से उपचार के लिए रेफ़र किया है । एएसआई ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि गोवर्धनपूरा के 25 वर्षीय हेमंत बंजारा पर उधारी के 500 रुपये देने के बहाने गोवर्धनपूरा निवासी छगन पिता छितर बंजारा एवं उसके परिवारजनो ने घर बुलाकर जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है । मामला घायल युवक की पत्नी रिंकु ने दर्ज कराया है । महिला ने छगन पिता छितर बंजारा निवासी गोवर्धनपुरा , राधा पत्नी छगन बंजारा निवासी गोवर्धनपुरा, जुमली पत्नी रामलाल बंजारा निवासी गोवर्धनपुरा के विरुद्ध उसके पति से मारपीट कर घायल करने एवं अधमरा करने को लेकर मामला दर्ज कराया है । महिला ने बताया है की उसका पति गाडीयां भराने व हमाली का कार्य करता है , जिससे 10 माह पूर्व अभियुक्त ने हमाली के दोरान 500 रूपये उधार लिए थे , जिसकी कई बार अभियुक्त को कहने पर अभियुक्त टालमटोल करता रहा , बीते सोमवार को पति द्वारा तकाजा किया गया तो अभियुक्त ने शाम के समय रूपये देने के लिये कहा और घर आकर रूपये ले जाने की बात कही , शाम के करीब 7 बजे पति अभियुक्त छगन के घर पर रूपये लेने के लिये गया , वहां पर अभियुक्त ने रूपये दिये और जैसे ही वो घर से बाहर निकलने लगे तो तीनो ही अभियुक्तगणो ने पति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । हमले से हेमंत के दोनो पैरो के घुटनो पर लाठीयों से वार किया गया तथा सिर मे धारधार कुल्हाडी की दे मारी , जिससे वो गम्भीर घायल हो गया । अधमरे हालात में हेमंत के परिजन उसे बिजौलियां इलाज के लिये लाये लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने की स्थिती में मेरे पति को कोटा रेफर कर दिया और मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर जयपुर रेफर किया गया है , जहां वो उपचाररत है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें