बिधुड़ी को जान से मारने की धमकी, बोले- कुछ हुआ तो, जिम्मेदारी सरकार की
बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह बिधुड़ी एक बार फिर चर्चा में है। उनका कहना है कि, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने सरकार को भी घेर लिया। बिधूड़ी ने कहा कि, जब राजस्थान में MLA सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि, पहले भी धमकी मिली लेकिन चित्तौड़ पुलिस और सरकार ने कुछ नहीं किया। अब अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा। बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने सोमवार रात अपने घर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शाम के 7.40 पर उन्हें एक धमकी भरा कॉल आया। करीब 48 सेकेंड बात कर धमकी देने वाले ने एक महीने में उन्हें गोली मारने की बात कही है। फोन करने वाले ने कहा कि पारसोली थाने की बहुत शिकायत कर रहे हो इसीलिए गोली मार देंगे। विधायक ने बताया कि पहले भी सोशल मीडिया पर कोटा का लाला गुर्जर लगातार धमकियां देता है। इसकी शिकायत तीन महीने पहले कर चुका हूं लेकिन न राजस्थान सरकार कुछ करती है और न चित्तौड़ की पुलिस। जब एक MLA सुरक्षित नहीं है तो राजस्थान की जनता कैसे सुरक्षित होगी। मैं तो जनप्रतिनिधि हूं, मुझे तो निकलना ही पड़ेगा। विधायक का कहना है कि पारसोली थाने से चोरी हुए डोडाचूरा के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर यह धमकियां मिल रही है। पारसोली थाने से डोडाचूरा चोरी हो गया था। उस मामले में पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की लेकिन सही ढंग से उसकी जांच नहीं की गई। पुलिस के मिलीभगत के बिना एक सुई तक गायब नहीं हो सकती। कितने महीनों से सही कार्रवाई की मांग कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रावतभाटा में कई अवैध कब्जे हैं, जिन को हटाने का प्रयास किया तो उनको भू माफियाओं ने भी जान से मार डालने की धमकी थी। अगर उनकी धमकियों के बाद अगर कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार राजस्थान सरकार, चित्तौड़गढ़ पुलिस और वह भूमाफिया होंगे। विधायक ने रावतभाटा थाने में FIR दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि अभी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दो दिन बाद सीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा। रावतभाटा थाना अधिकारी मदन लाल ने बताया कि विधायक के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस नंबर से भी धमकी मिली थी उसकी पूरी जांच कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें