अजमेर दरगाह के दीवान बोले- गरीब पर क्रूर हमला इस्लाम में दंडनीय पाप, तालिबानी मानसिकता बर्दाश्त नहीं

 


उदयपुर

में नुपुर शर्मा समर्थक की दिनदहाड़े हत्या पर अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति पर क्रूर हमला इस्लाम में दंडनीय पाप है।  
भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में डाली गई पोस्ट को लेकर उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की गला काटकर हत्या के मामले में अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल अली आबेदीन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गरीब पर क्रूर हमला इस्लाम में दंडनीय पाप है। भारतीय मुसलमान कभी भी तालिबानी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

उदयपुर की घटना को लेकर पत्रकारों से बातचीत में अजमेर दरगाह के दीवान ने कहा कि भारत के मुसलमान हमारी मातृभूमि में कभी भी तालिबानीकरण की मानसिकता को सामने नहीं आने देंगे । कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है। विशेष रूप से, इस्लाम धर्म में, सभी शिक्षाएं शांति के स्रोत के रूप में कार्य करती हैं। इंटरनेट पर सामने आए वीभत्स वीडियो में कुछ गैर-नैतिक दिमागों ने एक गरीब आदमी पर क्रूर हमला किया, जिसे इस्लामी दुनिया में दंडनीय पाप के रूप में स्वीकार किया जाता है। इस्लाम शांति के लिए खड़ा है और इस्लाम का सच्चा अनुयायी कभी भी इस अनैतिक सर्कस का हिस्सा नहीं होगा। कथित लोग कुछ कट्टरपंथी समूहों का हिस्सा थे जो हिंसा के रास्ते से ही समाधान ढूंढते हैं। मैं इस कृत्य को दृढ़ता से हतोत्साहित करता हूं और सरकार से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। भारत के मुसलमान हमारी मातृभूमि में कभी भी तालिबानीकरण की मानसिकता को सामने नहीं आने देंगे। हम इन आतंकवादी दिमाग वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े हैं जो जानबूझकर हमारे देश में अशांति पैदा करना चाहते हैं।

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन व दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी उदयपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि हम हिदुस्तानी हैं। हिंदुस्तान में अमन और मोहब्बत के साथ रहते रहेंगे। इस तरह की तालिबानी सोच रखने वालों के जो इरादे हैं, उनमें हम उन्हें कामयाब नही होने देंगे । उन्होंने कहा कि यह वक्त धैर्य व शांति बनाए रखने का है, कानून अपना काम करेगा। नसीरुद्दीन ने कहा कि हम तमाम हिंदुस्तानियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस तरह की तालिबानी सोच को हम हिंदुस्तान में पनपने ना दें। जिस तरह की यह तालिबानी हरकत की है इसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली