जयपुर :बाजार बंद, पुलिस जाब्ता तैनात
जयपुर उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के विरोध में गुरुवार को जयपुर बंद बुलाया गया है। इससे पहले बुधवार को जयपुर के सेवा सदन में हिंदू संगठनों की बैठक बुलाई गई, इसमें बंद को लेकर सहमति बनी। इसी के चलते गुरुवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर के सभी बाजार और दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने बताया कि जयपुर बंद को लेकर व्यापारियों से बातचीत की है। सभी ने बंद बुलाया है। एहतियात के तौर पर करीब 1 हजार जवानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। इधर, बंद के दौरान जयपुर शहर में सभी दुकानें बंद रही। जयपुर में गुरुवार को बाजार बंद रहे। इस दौरान करीब 1 हजार से अधिक का पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं इसके बाद 3 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकाला जाएगा। कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में हिन्दू संगठनों की बैठक में RSS, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पधाधिकारियों के साथ BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे थे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढा दी गई है। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें