रात में गुल थी बिजली, घर में घुसे बदमाश, महिला के लूटे गहने, दहशत में ग्रामीण
सवाईपुर सांवर वैष्णव । कोटड़ी थाने के ढोकलिय गांव में बीती रात बिजली गुल होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। बेखौफ ये बदमाश, घर में सोई महिला के गहने लूटकर फरार हो गये। इस वारदात से इलाके में दहशत है। बता दें कि इस तरह की आये दिन वारदात ग्रामीण इलाकों में हो रही है। बदमाश, आमजन के खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी और पुलिस इन मामलों में मुकदर्शक बनी है। ऐसे में ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें