रात में गुल थी बिजली, घर में घुसे बदमाश, महिला के लूटे गहने, दहशत में ग्रामीण

 


 सवाईपुर सांवर वैष्णव । कोटड़ी थाने के ढोकलिय गांव में बीती रात बिजली गुल होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। बेखौफ ये बदमाश, घर में सोई महिला के गहने लूटकर फरार हो गये। इस वारदात से इलाके में दहशत है। बता दें कि इस तरह की आये दिन वारदात ग्रामीण इलाकों में हो रही है। बदमाश, आमजन के खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी और पुलिस इन मामलों में मुकदर्शक बनी है।  ऐसे में ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। 
ढोकलिया गांव में बीती रात बिजली बंद थी। इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने गांव के ही कालू पुत्र लक्ष्मण तेली के घर धावा बोला। ये बदमाशघर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर आये, जहां कालू की पत्नी व बच्चे बरामदे में सो रहे थे। इन बदमाशों ने कालू की पत्नी के गले से सोने की रामनवमी व मांदलिया काट लिया और वहां से निकलने लगे, तभी महिला की नींद खुल गई। वह चिल्लाई तो पति कालू व आसपास के लोग जाग गये। लेकिन तब तक बदमाश वहां से भागने में सफल रहे। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटड़ी थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली।  पूर्व मंडल अध्यक्ष  कैलाश चंद्र तिवारी ने बीएचएन को यह जानकारी देते हुये मांग की है कि बढ़ती चोरियों को देखते हुए पुलिस गश्त बढाये।  उधर, इस वारदात को लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली