VIDEO उदयपुर में हत्या का विरोध: आसींद बंद, भीलवाड़ा में सांकेतिक रहा बंद, कई जगह दिया ज्ञापन


 


भीलवाड़ा BHN
उदयपुर में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल तेली की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा के बाजार सांकेतिक रूप से कुछ समय के लिए बंद रहे जबकि आसींद में पूरी तरह बंद रखा गया। वहीं भीलवाड़ा, आसींद, बिजौलियां सहित जिले में कई जगह इस जघन्य हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। हत्या का एक आरोपी आसींद का होने से वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर और एसपी ने आसींद पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया है।
उदयपुर के जघन्य हत्याकांड का आज विभिन्न समुदायों के लोगों ने विरोध किया। सर्व हिंदू समाज ने भीलवाड़ा में आज सुबह सूचना केंद्र से एक बड़ा विरोध जुलूस निकाला। लोगों के हाथों में हत्यारों को फांसी देने की मांग लिखी तख्तियां थी और वे नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहे के रास्ते जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां विहिप के जिला मंत्री विजय ओझा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में विश्व हिन्दू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, महानगर संयोजक अखिलेश व्यास, जिला मंत्री विजय ओझा, ओमप्रकाश बुलियां, चंद्र सिंह जैन, तेली महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश तेली, अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शिव चंद्रवाल, सुखदेव नैणावा, पूरण तेली, गोपाल तेली, रामसुख पंडियार, जमनालाल तेली, राकेश तेली, रामलाल तेली सहित स्वर्णकार समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज, अग्रवाल समाज व अन्य समाजों के पदाधिकारी मौजूद थे।
भीलवाड़ा में कुछ समय के लिए बंद रहे बाजार
कन्हैयालाल तेली की हत्या के विरोध में ज्ञापन देने से पूर्व सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर शहर में कुछ समय के लिए बाजार सांकेतिक बंद रहे। ज्ञापन देने के बाद आम दिनों की तरह बाजार खुले।
कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल रहा तैनात
उदयपुर में हत्या के बाद ही पुलिस अलर्ट हो गई थी। रात से ही प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। ज्ञापन के दौरान सूचना केंद्र से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक पुलिस बल तैनात रहा। कलेक्ट्रेट भी एहतियातन छावनी बना रहा। कलेक्ट्रेट में एएसपी जयेष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी राहुल जोशी सहित पूर्व कोतवाल दुर्गाप्रसाद दाधीच सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आसींद रहा पूरी तरह बंद, सैकड़ों लोगों ने दिया ज्ञापन
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या में शामिल एक आरोपी मूलत: आसींद का होने से वहां पुलिस और प्रशासन की निगाहें लगी हुई हैं। आज वहां सर्व हिंदू समाज ने बाजार पूर्णतया बंद रखे। बंद के लिए दुपहिया वाहनों से लोगों ने विभिन्न गली-मोहल्लों में खुली दुकानों को भी बंद करा दिया। बंद को देखते हुए पुलिस दिनभर कस्बे में गश्त लगाती रही। वहीं कस्बे के कुछ इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बाद में विधायक जब्बर सिंह सांखला व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की अगुवाई में जुलूस निकाला गया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिले में बिजौलियां के साथ ही अन्य कस्बों में इस घटना के विरोध में ज्ञापन देने की खबर है। इसके अलावा कई पुलिस थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्दर् बनाए रखने की अपील की गई। 
यह की मांग
हिन्दू संगठनों ने ज्ञापन में राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, कन्हैयालाल हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड देने, पीएफआई को देश में बैन करने, राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने, मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने, मृतक कन्हैयालाल के खिलाफ पूर्व में एफआईआर कराने वाले नाजिम मोहम्मद के संगठन के सभी पदाधिकारियों की कॉल डिटेल निकलवाने व उनके बैंक खातों की जांच करने की मांग की गई। तेली समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन में आरोपियों को 72 घंटे में चालान पेश कर फांसी की सजा देने, साइबर सेल को प्रदेशभर में एक्टिव करने और एक करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग भी की गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली