फसलों का मूल्य संवर्धन कर बढ़ाये आमदनी - प्रो. राठौड़
भीलवा़ड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत एक दिवसीय बीजोत्पादन प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने खाद्यान्न फसलों का मूल्य सम्वर्द्धन कर आमदनी बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। प्रोफेसर राठौड़ ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान एक किसान वर्ग ही था जिसने अधिकतम अनाज पैदा कर मानव समाज एवं पशु सम्पदा को भूखों मरने से बचाया साथ ही किसान कृषि की नवीनतम तकनीकीया जैसे उन्नत प्रजातियाँ, खाद्यान्न सुरक्षा एवं पोषण, मूल्य संवर्धन, कृषि यन्त्रिकरण एवं कृषि बाजार की तकनीकी जानकारी से अवगत कराया। खेती के साथ सब्जी उत्पादन, बकरी पालन एवं मुर्गीपालन अपनाकर परिवार को स्वरोजगार एवं पोषण स्तर को सुधारा जा सकता है। इस दौरान प्रो. राठौड़ ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर जल मन्दिर का फीता काटकर कृषक एवं कृषक महिलाओं हेतु उद्घाटन किया। अनुसूचित जाति के कृषक एवं कृषक महिलाओं को 25 अनाज भण्ड़ारण कोठी का निःशुल्क वितरण किया गया जिससे बीज भण्ड़ारण तकनीकी को सम्बल मिलेगा साथ ही किसानों को तिल, उड़द, मूँग एवं ज्वार की उन्नत किस्म का बीज किसानों को उपलब्ध करवाया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें