भीलवाड़ा में नेटबंदी - ठप्प हुआ कामकाज,यूजर्स रहे परेशान

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। उदयपुर में एक टेलर की हत्या के बाद प्रदेश भर में नेटबंदी आदेश जारी होने के बाद मंगलवार देर रात से इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई। आम आदमी इससे काफी परेशान रहे। नेट से होने वाले कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाए। इसका सर्वाधिक असर मोबाइल और नेट बैंकिंग क्षेत्र पर पड़ा। वही अन्य  सेवाओं से जुड़े लोग अपने दस्तावेज सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं भिजवा पाए। लंबी दूरी की बसों और ट्रेनों में सफर के लिए कई लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाए। ऑनलाइन बिजनेस भी प्रभावित रहा। 

जो लोग अपने मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग या शेयर का बिजनेस करते है, उनका व्यापार पूरी तरह चौपट रहा। एटीएम में पैसे डालने से लेकर पूरा सिस्टम ऑनलाइन देखने वाली बैंकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि स्टेटस रिपोर्ट नहीं आ रही थी। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हुए। हालांकि कुछ जगह लीज लाइन और ब्रॉडबैंड के जरिए काम चलता रहा।  पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ठप रहा। पंप पर सबसे पहले वहां कर्मचारी ये पूछते नजर आए कि आप पेमेंट कैसे करेंगे। कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट बताते ही तेल भरने से मना कर दिया। गौरतलब है कि पोस मशीन भी मोबाइल सिम से ऑपरेट होती है। इसी तरह कई स्थानों पर कार्ड पेमेंट नहीं हो पाया। कुछ जगह लोग कंप्यूटर सिस्टम से वाई-फाई कनेक्ट कर काम कर रहे थे। ज्ञात रहे कि  जिले में मंगलवार देर रात नेटबंद कर दिया। इससे लोगों को काफी परेशान हो रही है। हालांकि जिनके घरों में वाई फाई कनेक्शन था, उनके घरों या ऑफिसों में यह सुविधा जारी रही।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली