पूर्व मुख्यमंत्री के मकान में चोरी, आरोपित गिरफ्तार, टोंटियां और वाल्व बरामद

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर के यहां गांधीनगर स्थित मकान में हुई चोरी के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने एक आरोपित को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से चोरी की नल की टोंटियां व वाल्व बरामद किये हैं। 
मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक राजू गिरी ने बीएचएन को बताया कि जयपुर निवासी प्रदीप पुत्र स्व. शिवचरण माथुर के यहां गांधीनगर स्थित मकान से पिछले दिनों रात के समय चोर  नलों की टोंटियां और वाल्व आदि चुरा ले गये थे। इसे लेकर मकान के चौकीदार नरेंद्र ने प्रताप नगर थाने में 22 जून को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद वारदात को अंजाम देने के आरोपित सन्नी को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद आरोपित सन्नी की निशानदेही से माथुर के मकान से चोरी की 11 टोंटियां और तीन वाल्व बरामद किये। आरोपित को न्यायालय में पेश करने उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित सन्नी स्मैक के नशे का आदी है। उल्लेखनीय है कि यह आरोपित गत दिनों ही प्रताप नगर थाने में पकड़ा गया था, तब उसने यह वारदात कबूल की थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली