उदयपुर की घटना मानवता के खिलाफ नृशंस अपराध जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने की कड़ी निंदा

 


चित्तौड़गढ़,  जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर बुधवार को शहर के कोतवाली थाना स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन गीतेश श्री मालवीय ने उदयपुर की घटना पर गहन दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना पूरी मानवता के खिलाफ है। इस तरह की घटनाओं के लिए किसी समुदाय या धर्म विशेष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। अपराधियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस घटना ने हर इंसान को झकझोर कर रख दिया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और हर जिम्मेदार नागरिक का यह दायित्व है कि वो अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें। सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने में आमजन का अहम योगदान होता है।

दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रकट की। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। बैठक में सदस्यों ने शहर में सामाजिक समरसता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इससे पहले एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांधू ने सीएलजी सदस्यों से सुझाव मांगे। एसडीएम विश्नोई ने कहा कि चित्तौड़ अपनी सामाजिक समरसता के लिए इतिहास में विशिष्ट स्थान रखता है और हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि अफवाहों को फैलने से रोकें।

संदिग्ध गतिविधि की पुलिस को दें सूचनाः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें और यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सीएलजी सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि सर्व समाज की ओर से इस घटना की निंदा की जाती है और पुलिस-प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग किया जाएगा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली