उदयपुर की घटना मानवता के खिलाफ नृशंस अपराध जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने की कड़ी निंदा
चित्तौड़गढ़, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर बुधवार को शहर के कोतवाली थाना स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन गीतेश श्री मालवीय ने उदयपुर की घटना पर गहन दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना पूरी मानवता के खिलाफ है। इस तरह की घटनाओं के लिए किसी समुदाय या धर्म विशेष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। अपराधियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस घटना ने हर इंसान को झकझोर कर रख दिया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और हर जिम्मेदार नागरिक का यह दायित्व है कि वो अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें। सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने में आमजन का अहम योगदान होता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें