आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन, सीएम का एलान
जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात का एलान किया. सीएम ने कहा कि उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है. अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है."
'आतंक फैलाने के उद्देश्य की गई हत्या' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें