मंगरोप में डेढ़ घण्टे चली बारिश की झड़ी
मंगरोप (मुकेश खटीक) जून माह की भयंकर गर्मी की तपन से लोगो को तब राहत मिली जब मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला और बारिश का दौर चला जो करीब डेढ़ घण्टे तक झमाझम चलता रहा।लोगो ने बारिश आने से तपती गर्मी से राहत महसूस की।अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे,बरसात बन्द होने के बाद गली मोहल्लों में बच्चों ने बारिश में भीगकर नहाने का लुत्फ उठाया वही बच्चों ने कागज की कश्तियां बनाकर पानी में तैराई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें