आधी रात को हाइवे पर मिली अधेड़ की खूनसनी लाश, हादसा या...!
बिजोलिया कपिल विजय . नेशनल हाइवे 27 स्थित आरोली पेट्रोल पंप के नज़दीक बीती देर रात 1.30 बजे एक अज्ञात अधेड़ की खून से सनी लाश मिली है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि अधेड़ सड़क हादसे का शिकार हुआ है या उसके साथ कोई और घटना घटी। फिल्हाल पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है। एएसआई ताराचंद ने बीएसएन को बताया कि पुलिस टीम बीती देर रात आरोली के नज़दीक देर रात गश्त कर रही थी। इस दौरान पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर खून से सनी एक अज्ञात अधेड़ की लाश पड़ी मिली। अधेड़ के सिर में चोट के निशान भी मिले है । हाइवे के नज़दीक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक सफेद शर्ट व काली पेंट पहने है । शव को बिजौलिया अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि अधेड़ हादसे का शिकार हुआ या उसके साथ कोई और घटना घटीत हुई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें