रायपुर में वाहनों से लगने वाले जाम से कस्बे वासियों को जल्दी मिलेगी राहत
रायपुर मुकेश शर्मा. रायपुर कस्बे में वाहनों के कारण लगने वाले जाम से कस्बे वासियों को जल्दी ही राहत मिलने वाली हैं।रायपुर में निर्माणाधीन बाईपास का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है।4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले इस 7 किलोमीटर के बाईपास का आधे से अधिक का कार्य पूरा हो चुका हैं।1400 मीटर के कृषि भूमि अवाप्ति के लिये सामाजिक समाघात अध्ययन का कार्य करने के लिए जयपुर से दो सदस्यीय NGO टीम में प्रवीण शर्मा व राकेश मीणा रायपुर पहुँचे चार दिन टीम ने कृषि भूमि का सर्वे कर मौके पर लगे निशानों का अवलोकन किया।उपखंड अधिकारी सुन्दर लाल बम्बोड़ा ने बताया कि भूमि अर्जन के बारे में अपनी आपत्तियों के लिये जनसुनवाई 22जून को 3 बजे उपखंड कार्यालय रायपुर में रखी जायेगी । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें