सवाईपुर क्षेत्र में बरसे मेघा, किसानों के चेहरे खिले
सवाईपुर सांवर वैष्णव सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में आज दोपहर बाद मेघा बहरबान हुए, जिससे किसानों के चेहरे खिले उठे | क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था, जो दोपहर बाद मेघा कुछ देर तक जमकर बरसे | सवाईपुर, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा सहित आसपास के अन्य गांवों में दोपहर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तकरीबन 15-20 मिनट तक तेज बारिश का दौर चला | जिससे नालियों व सड़कों पर पानी बहने लगा | बारिश के होने से धरतीपुत्र किसानों के चेहरे खिले उठे | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें