video कन्हैया की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा उदयपुर


 


कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच आज पूरा का पूरा उदयपुर ही उमड़ आया। रात को गतिरोध खत्म होने के बाद देर रात पुलिस ने शव को महाराणा भूपाल अस्पताल में रखवाया था और आज सवेरे पोस्टमार्टम किया गया। एडीजी , आईजी और एसपी रैंक के अफसर पोस्टमार्टम करने के दौरान मौजूद रहे और चुनिंदा स्टाफ के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जाने के बाद भारी पुलिस बंदोबस्त में शव को कन्हैया के घर पहुंचाया गया और फिर वहां से उनके परिजनों को शव सौंपा गया। इस दौरान भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात रहा।

murder_photo_2022-06-29_12-00-37.jpg

मां और पत्नी का रो-रोकर हाल बुरा-
हत्याकांड के बाद परिजनों का हाल बेहाल रहा। आज सवेरे जब शव घर भेजा गया तो मां और पत्नी खुद पर काबू नहीं कर सकीं। रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। चीत्कार ऐसी थी कि आसपास खड़े लोग, परिवार के सदस्य और यहां तक कि पुलिसवाले भी अपनी आंखे नम होने से नहीं रोक सके। बार बार परिवार के लोग और परिजन हत्या आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते रहे।

खिड़की - झरोखों से देखते रहे लोग
कन्हैया की शव यात्रा मे बडी संख्या में लोग जमा हो गए। परिजन और परिवार के सदस्यों के अलावा मोहल्लै के लोगों के साथ ही आसपास के मौहल्ले में रहने वाले लोग भी शव यात्रा में शामिल हुए। उदयपुर में कर्फ्यू होने के बाद भी पुलिस ने शव यात्रा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका। शमशान घाट पर भी भारी पुलिस बंदोबस्त मौजूद रहा। इस दौरान हथियारबंद जवान भी साथ थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली