video कन्हैया की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा उदयपुर
कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच आज पूरा का पूरा उदयपुर ही उमड़ आया। रात को गतिरोध खत्म होने के बाद देर रात पुलिस ने शव को महाराणा भूपाल अस्पताल में रखवाया था और आज सवेरे पोस्टमार्टम किया गया। एडीजी , आईजी और एसपी रैंक के अफसर पोस्टमार्टम करने के दौरान मौजूद रहे और चुनिंदा स्टाफ के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जाने के बाद भारी पुलिस बंदोबस्त में शव को कन्हैया के घर पहुंचाया गया और फिर वहां से उनके परिजनों को शव सौंपा गया। इस दौरान भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात रहा। मां और पत्नी का रो-रोकर हाल बुरा- खिड़की - झरोखों से देखते रहे लोग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें