यात्रियों से भरी बस में लगी आग, धुंआ उठता देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी


जयुपर /जेसीटीएसएल की बस में अचानक आग लग गई। चालक और परिचालक ने बस से धुंआ उठता देख यात्रियों को बस से नीचे उतारा और फिर आग पर काबू पाया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।  जानकारी के अनुसार रविवार को खोरा से रीको कांटा की ओर जाने वाली जेसीटीएसएल बस में आग लग गई। गांधी नगर मोड़ के पास पहुंचते ही बस के इंजन से धुंआ उठने लगा। अचानक बस में लगी आग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। परिचालक ने जल्द से जल्द यात्रियों को बस से नीचे उतारा। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ।  
फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर ब्रिगेड की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया। बीच सड़क पर बस में आग लगने से गांधी नगर मोड़ पर जाम भी लग गया था। वहीं बस में सवार यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर रवाना किया गया। 
बता दें कि जेसीटीएसएल की बस में आग लगा कोई नहीं बात नहीं हैं। इससे पहले भी इन बसों के साथ हादसे होते रहे हैं। करीब दस दिन पहले अजमेरी गेट पर एक एसी थ्री लो फ्लोर बस के ब्रेक फेल हो गए थे। दो दिन बाद फिर उसी बस का हैंड ब्रेक जाम हो गया। इसके अलावा एक चलती बस टायर भी फट गया था और रविवार को बस में आग ही लग गई। इस तरह बार हो रहीं घटनाओं से बसों के मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली