सातलियास में चिटफंड कंपनी के नाम से लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ित ग्रामीणों ने गंगापुर थाने में दी रिपोर्ट


गंगापुर (सुरेश शर्मा)  निकटवर्ती ग्राम सातलियास में चिटफंड कंपनी के नाम से गांव में रहने वाली एजेंट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला गंगापुर पुलिस थाने में पहुंचा। पीड़ित महिलाओं ने गंगापुर थाना अधिकारी को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की।

गंगापुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि सीता देवी शर्मा, कंचन देवी शर्मा, पारसी देवी शर्मा, चुन्नी देवी शर्मा, बाली देवी शर्मा निवासी सातलियास सहित गांव की महिलाओं ने रिपोर्ट देकर बताया कि गांव में ही रहने वाली गायत्री देवी पत्नी कालूराम शर्मा लोकहित भारती क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की एजेंट बनी। हम सभी गांव की महिलाओ को विश्वास दिलाया कि इस सोसाइटी में निवेश करने पर कोई डर की बात नहीं है। अच्छा लाभ मिलेगा। सोसाइटी फेल भी हो गई तो आप की जमा राशि मैं अदा करूंगी। एजेंट गांव की महिला होने के कारण ग्रामीण महिला व ग्रामीणों ने विश्वास करके उक्त महिला एजेंट को एफ डी, आर डी के नाम से पैसा देना शुरू कर दिया। तीन-चार वर्षों तक महिला गांव के लोगों से पैसा एकत्रित करती रही। गांव के लोगों की एफडी व आरडी की समय अवधि पूर्ण होने के बाद पैसा देने की बात कही। गांव में रहने वाली महिला एजेंट गायत्री देवी में ग्रामीण महिलाओं से फार्म भरवाए और कहा कि कुछ दिनों में रुपए तुम्हारे खाते में आ जाएंगे। महिलाओं ने विश्वास किया कई दिन बीत गए, महीने बीत गए, वर्ष बीत गए लेकिन उनकी जमा राशि उनके खाते में जमा नहीं हुई और गांव की महिला एजेंट गायत्री देवी टालम टोल जवाब देती रही। अंत में पैसा नहीं देने की बात कहते हुए एजेंट गायत्री देवी ने कहा कि कंपनी डूब गई। ग्रामीण महिलाओं ने एजेंट गायत्री देवी को कहा कि हम कंपनी को नहीं आपको जानते हैं। तो महिला एजेंट गायत्री देवी ने ग्रामीण महिला व ग्रामीणों को रुपए मांगना बंद नहीं करने पर जहर खा लेने की और उल्टे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। एजेंट महिला ने हम ग्रामीणों को झांसे में लेकर चिट फंड सोसायटी में खाता खुलवा दिया। सोसाइटी के नाम पर स्वयं ने राशि एकत्रित की और अब राशि नहीं लौटा रही है। गांव की लगभग 100 महिलाओं को इस चिटफंड कंपनी के नाम से गांव की एजेंट गायत्री देवी शर्मा द्वारा ठगा गया। गांव के लोगों का ग्रामीण महिलाओं के एफबी पर आईडी के नाम से लाखों रुपए जमा करने के बाद अब एजेंट गायत्री देवी पैसा देने से मना कर रही है। गंगापुर पुलिस ने प्रार्थीयों की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली