रेल्वे स्टेशन के पुराने गेट को खुलवाने एवं टिकट विंडो को पूर्व के स्थान पर करवाने की मांग

  


व्यापारियों ने पूर्व मंत्री कृपलानी को साौंपा ज्ञापन

निम्बाहेड़ा। पश्चिमी रेल्वे के रतलाम मण्डल के अधिनस्थ आने वाले निम्बाहेड़ा रेल्वे स्टेशन पर नव निर्माण एवं विस्तारीकरण के पश्चात से पुराने गेट को बंद करने के साथ ही टिकट विंडों को नवीन स्थान पर स्थानांतरित करने से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर रेल्वे स्टेशन मार्ग के व्यापारियों ने पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री तथा स्थानीय सांसद को भी प्रेषित की है।

करीब सौ से अधिक व्यापारियों के हस्ताक्षयुक्त उक्त ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने पूर्व मंत्री कृपलनी एवं पूर्व सांसद सीपी जोशी से को अवगत करवाया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के पुराने गेट को विभाग ने बंद कर फाटक लगा दी, साथ ही  पूर्व में जो टिकट विंडो थी, जिसे नवीन स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। उससे इस क्षेत्र के व्यापारियों के साथ ही आम यात्रियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि शीघ्र ही रेल्वे स्टेशन के पुराने गेट की फाटक को खोलते हुए टिकट विंडों को भी पूर्व के स्थान पर ही चालू करवाई जाए। उन्होने कहा कि पुराने गेट के सामने स्थित मार्केट पूर्व में ही खंडर हालात में हैं और अगर इस गेट को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया तो बाजार के साथ ही व्यापारियों की स्थिति भी दयनीय हो जाएगी।

इसके साथ ही व्यापारियों ने स्टेशन से गुजरने वाली अन्य यात्री गाडिय़ां जो यहां नहीं रूकती उनका भी यहा ठहराव करने के साथ ही स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफार्म पर कोच डिसप्ले, प्लेटफार्म नम्बर दो पर यात्रियों की सुविधार्थ टिन शेड एवं पीने के पानी के लिए प्याऊ के साथ ही स्टेशन के बाहरी भाग में सुलभ कॉम्पलेस की व्यवस्था करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में स्टेशन रोड़, मोती बाजार व्यापर मण्डल के व्यापारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली