कूलर में करंट आने से बालिका की मौत
जहाजपुर। थाना क्षेत्र के मेडिया गाँव मे कूलर में करंट आने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को 2 साल की नताशा पुत्री धर्मराज मीणा निवासी मीडिया घर मे खेल रही थी अचानक कूलर में करंट आ जाने से बालिका कूलर के चिपक गई । परिजन उसे जहाजपुर चिकित्सालय लाये जहा चिकित्सको ने बालिका को मृत घोषित किया । सरपंच शैतान मीणा भी चिकित्सालय पहुँच कर परिजनों को ढांढस बढ़ाते नज़र आये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें