video घरों पर लटक गए ताले, हत्या आरोपी के रिश्तेदार, एनआईए की जांच के दायरे में आएगा भीलवाड़ा


 


भीलवाड़ा/आसींद/उदयपुर BHN
केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उदयपुर में नृशंस तरीके से कन्हैयालाल तेली का कत्ल करने के मामले की जांच के दायरे में अब भीलवाड़ा भी आएगा। वहीं मूलत: आसींद के एक आरोपी के निकट रिश्तेदार कस्बे से पलायन कर गए हैं। इस बीच जिला कलेक्टर और एसपी ने आसींद का दौरा कर हालातों का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। दोनों आरोपी 45 दिन तक पाकिस्तान के कराची शहर में रहे हैं जिससे उनके तार कट्टरपंथियों से जुड़े होने की बात सामने आई है और अब एनआईए की जांच इसी पर आधारित होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसींद कस्बे के रहने वाले रियाज ने कई सालों पहले कस्बा छोड़ दिया था और उदयपुर जाकर बस गया। उसने शादी भी वहीं की। उसके रिश्तेदारों को भी इस बात का इल्म नहीं है कि वह क्या काम करता है। कल जब उदयपुर में रियाज ने तालिबानी तरीके से आतंक फैलाने के लिए कन्हैयालाल का कत्ल किया तो आसींद में रहने वाले उसके रिश्तेदार दहशत में आ गए। कल रात तक तो रिश्तेदार आसींद में अपने मकानों में ही थे लेकिन बुधवार को उनके घरों पर ताले लगे मिले और उस क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे ताकि कोई गड़बड़ी न हो। पड़ोसियों की मानें तो हत्या के आरोपी के रिश्तेदार पड़ोस के खातोला रोड स्थित एक रिश्तेदार के घर एहतियात के तौर पर जाकर ठहरे हैं। जहां भी पुलिस निगाह रखे हुए हैं।
इस बीच राजस्थान पुलिस से अब जांच गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए को सौंप दी गई है और मुख्यमंत्री ने भी आज इस बात की घोषणा की। इसके बाद से कई लोगों में दहशत पैदा हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्या के आरोपी द्वारा पिछले कुछ सालों में एक नेटवर्क तैयार करने की बात भी सामने आई है और गृह राज्य मंत्री ने भी आज इस बात के संकेत दिए थे कि हत्या के आरोपियों ने पाकिस्तान की 2014-15 में यात्रा की थी और करीब 45 दिन तक कराची में रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि वहां उन्होंने आतंक का प्रशिक्षण लिया है। अब एनआईए इस बात की जांच भी कर रही है और प्रारंभिक पूछताछ में जो खुलासे हुए, वे चौंकाने वाले भी हैं। आरोपियों के संबंध दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई है वहीं यह भी पता चला है कि पाकिस्तान के दर्जनभर नंबरों पर आरोपियों की बात होती रही है। पाकिस्तान ही नहीं बल्कि इन्होंने नेपाल की भी यात्रा की थी। उदयपुर में कुछ समय पहले मामूली बात को भड़काने का प्रयास किया और एक पुलिसकर्मी का पुतला भी फूंका गया। 
आसींद क्षेत्र आतंक की पनाहगाह न बन रहा हो, अब इस बात की जांच एनआईए करेगी, इस तरह की सुगबुगाहट भी सामने आई है जिसे लेकर आसींद ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी हलचल देखी जा सकती है और अब इस क्षेत्र में पुलिस के साथ-साथ खुफिया तंत्र भी निगाहें लगाए हुए है।
परिवार में सबसे छोटा है रियाज
आरोपी रियाज लगभग 20 साल पहले आसींद छोड़कर उदयपुर में बस गया था। रियाज अपने 10 भाई-बहनों में सबसे छोटा है। अपने पिता जब्बार लुहार के साल 2001 में निधन के बाद वह उदयपुर में जा बसा था। उसका ससुराल भी उदयपुर में ही है। रियाज के कुल 9 भाई में से अब्दुल, अयूब, इकराम, सरफूद्दीन और सिकन्दर का परिवार आसींद में रहता है। आसींद में रहने वाले इसके दो भाई इकबाल और युसुफ की मौत हो चुकी है। रियाज के दो भाई सिराज और इस्लाम अजमेर जिले के बिजयनगर में रहते हैं। बिजयनगर में रहने वाले एक भाई कयूम की भी मौत हो चुकी है।
भाई की मौत पर भी नहीं पहुंचा
रियाज के रिश्तेदारों ने बताया कि उदयपुर में ऐसी संगत में रहा कि वह अपने परिवार से भी पूरी तरह से कट चुका है। वह अपने भाई की मौत पर भी आसींद नहीं आया था। हत्या के आरोपी रियाज के पिता अब्दुल जब्बार लुहार मुलरूप से जैसलमेर जिले के भाटी लुहार है जो वेल्डिंग और लुहार का काम करते थे और जैसलमेर से आकर आसींद और बिजयनगर में बस गये। अभी भी इसके परिवार के लोग वेल्डिंग का ही कार्य करते हैं। कस्बे में शांति व्यवस्था का जायजा लेने जिला कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिधू आसींद पहुंचे और एसडीएम कार्यालय में शांति समिति की बेठक ली। बैठक में अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून हाथ में न लेने की अपील की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली