मोदी को ढूंढते हुए आए अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन, पीछे से दी थपकी
नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ अब वैश्विक नेता के तौर पर पहचाने जाने लगे हैं। भारत का कद भी बीते कुछ वर्षों में दुनियाभर में बढ़ा है। यही वजह है कि सुपर पावर कहे जाने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख भी पीएम मोदी से दोस्ताना अंदाज में पेश आने लगे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा पीएम मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान देखने को मिला। जब जी-7 की बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन उनसे मिलने के लिए उन्हें ढूंढते हुए उनक पास पहुंच गए। दरअसल ये बात चर्चा का विषय इसलिए भी है क्योंकि अमरीकी राष्ट्रपति जिस अंदाज में पीएम मोदी से मिले वो देखने लायक है। दोनों राष्ट्र प्रमुखों की इस मुलाकात का वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए जर्मनी के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। यहां वे मंगलवार को वे यूएई के दौरे पर रवाना हो गए हैं। लेकिन जर्मनी दौरे के बीच कुछ ऐसा हुआ जो हर जगह चर्चा का विषय बन गया है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें