संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरोप- मानसिक दबाव व ब्याज के कारण युवक को बीपी की बीमारी लगी,खराब हो गई किडनी, केस दर्ज

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  प्लॉट व जमीन पर कब्जा करने व पांच लाख रुपये की नाजायज मांग करने के साथ ही ब्याज व मानसिक दबाव के कारण एक व्यक्ति को बीपी की शिकायत के बाद उसकी किडनी खराब हो गई। इस पीडि़त ने इच्छा मृत्यु मांगते हुये पुलिस अधीक्षक से परिवादी की इस स्थिति के लिये जिम्मेदार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।  पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवरी माता मंदिर के पीछे बापूनगर में रहने वाले राजेंद्र पुत्र बाबूलाल खटीक ने रिपोर्ट दी है। राजेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता 2012 से पेरालाईसीस में है एवं  परिवादी की दोनों किडनी खराब हो गई। पिता-पुत्र बीमारी के कारण अंतिम समय जी रहे हैं। परिवादी का कहना है कि  मानसिक दबाव व ब्याज के साथ ही सुरेन्द व धर्मेन्द्र के कारण बी.पी. की बिमारी हुई एवं  किडनी खराब हो गई।  अगर किडनी ट्रांसप्लान्ट नहीं होती है तो जीवन लीला कभी भी समाप्त हो सकती है। परिवादी का आरोप है कि उसकी जीवन की दुर्गति का जिम्मेदार धर्मेन्द्र है जिसने उसके प्लॉट की मूल रजिस्ट्री एवं खाली स्टाम्प जो

गलवा में बड़ी घटना- बिजली का तार टूटकर बाप-बेटी पर गिरा, दोनों की मौत

चित्र
   भीलवाड़ा /गंगापुर  Suresh Sharma.   बाहर जाने से पहले मां से मिलने खेत पर गये युवक व उसकी तीन साल की बेटी पर 11 हजार केवी लाइन तार टूट कर गिर गया। हादसे में इस पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि युवक का पिता झुलस गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने व मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाते हुये दोनों शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिये। उधर, इस घटना गलवा गांव में शोक छा गया। हैडकांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि गलवा निवासी जगदीश 22 पुत्र नारायण गुर्जर को रविवार शाम को बाहर जाना था। उसकी चार बजे की बस से टिकिट था। इसके चलते वह मां से मिलने गांव के पास ही खेत पर गया। जहां खेत पर उसके पिता नारायण व मां भी थे। जगदीश की गोद में उसकी तीन साल की बेटी किरण भी थी। बताया गया है कि इनके खेत पर पहुंचने के दौरान ही जानवर खंभे पर चढ़ा, जिसके चलते तारों में स्पाॄकग हो गई और एक तार टूटकर जगदीश व उसकी बेटी पर ग

सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के हनुमान नगर थाना सर्किल में घटित सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई।  थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि टीकड़ निवासी जोशीराम 60 पुत्र मोहनसिंह मीणा  टीकड़ चौराहे पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। मीणा को देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। 

आरोप- आधीरात को महिला के घर जाकर किया रेप, चीख सुनकर जुटी भीड़, युवक की कर दी धुनाई

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  एक महिला के साथ आधी रात को उसके घर में घुसकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि घटना के बाद पीडि़ता की चीख सुनकर जुटी भीड़ ने आरोपित युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश सैन ने बीएचएन को बताया कि 27 वर्षीय एक बेवा महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति की 8-9 बजे माह पूर्व उसके पति की मौत हो गई। उसके दो बेटे व एक बेटी है। वह, ससुराल में सास-ससुर के पास रह रही है। पीडि़ता का कहना है कि उसने पति के देहांत को लेकर क्लेम केस कर रखा है। इस सिलसिले में उसका व सास-ससुर का कोर्ट आना-जाना रहता है। 5-6 बार वह कोर्ट आ-जा चुके हैं। इस दौरान उन्हें आशिक उर्फ अस्ती  मिलता। यह आरोपित दो बार परिवादिया व उसकी सास को घर छोडऩे भी आया था। परिवादिया का आरोप है कि 30 जुलाई की रात 12 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया, लेकिन उसने उठाया नहीं। दो-तीन बार घंटी आने पर उसने कॉल उठाया। उसने अपना नाम बताते हुये कहा में घर के बाहर हूं। दरवाजा खोलो। परिवादिया ने दरवाजा खोला तभी उक्त आरोपित जबरन अंद

लापता प्रौढ़ की कुएं में मिली सड़ी-गली लाश, बाहर पड़े मिले कपड़े, जांच में जुटी पुलिस

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के नायकों का बाडिय़ा गांव के एक लापता प्रौढ़ की सड़ी-गली लाश बीती रात एक कुएं में पाई गई। मृतक के कपड़े व चप्पल कुएं के बाहर पड़े मिले। इस घटना से वहां सनसनी फैल गई।  बदनौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बदनौर से नायकों का बाडिय़ा (भैंरूखेड़ा) के बीच रास्ते पर ही गुर्जर जाति के एक व्यक्ति का कुआ स्थित है। इस कुएं का मालिक 5-6 दिन बाद शनिवार को कुएं पर गया ता उसे बदबु आई। कुएं में देखा तो शव तैरता नजर आया। मृतक का कमीज, चप्पल बाहर पड़ा था। यह देखकर कुआ मालिक ने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद रात करीब एक बजे शव को कुएं से बाहर निकलवा पाई। जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए आसींद सीएचसी भिजवा दिया गया। इससे पहले शव की पहचान नायकों का बाडिय़ा निवासी रूपा 47 पुत्र मांगू नायक के रुप में कर ली गई। रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।   फैक्ट्री में करता था मजदूरी, बारिश के चलते हो गई थी जल्दी छुट्टी रुपा दो भाइयों में से एक था। वह, बदनौर में स्थित वद्र्धमान नामक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। 26 जु

साले की रिटायरमेंट पार्टी में परिवार सहित गया था गृहस्वामी, चोर घर से ले उड़े माल

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  शहर के उप नगर पुर में चोरों की धमाल थम नहीं रही है। पिछले दिनों आधा दर्जन घरों में हुई चोरियों के मामलों में पुलिस चोरों का कोई सुराग भी तलाश नहीं पाई कि शनिवार को एक और सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के बाशिंदों में दहशत है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।  पुर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि व्यास मोहल्ला पुर निवासी राधेश्याम पुत्र मोहनलाल राव के साले की शनिवार को रिटायरमेंट पार्टी थी। इसके चलते राव परिवार के सभी सदस्य मकान को ताला लगाकर भीलवाड़ा चले गये थे।  उधर, मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने छत पर पहुंच कर लोहे का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद चोर सीढिय़ों के रास्ते से नीचे उतरे और कमरों में प्रवेश कर आलमारी सहित अन्य स्थानों पर छानबीन की। इस दौरान घर में रखे 66 हजार रुपये, चांदी के पायजैब सहित अन्य गहने और सोने के टोप्स, अंगूठी आदि आभूषण चोरों के हाथ लग गये। चोर यह गहने और नकदी समेट कर वहां से निकल गये। वहीं दूसरी और पार्टी से लौटे परिवार के सदस्य जैसे ही मकान में गये, वहां के

पिकअप के गुप्त चेम्बर से 35 किलो डोडा-चूरा बरामद, चालक गिरफ्तार

चित्र
    भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक पिकअप से 34 किलो 900 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि तस्कर ने पिकअप में डबल फर्श के बीच गुप्त चैंबर बनाकर उसमें डोडा-चूरा छिपा रखा था। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।  बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश से जिले में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के निकट सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया नेशनल हाइवे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक खाली पिकअप को पुलिस ने रोकने का चालक को इशारा किया तो वह पिकअप को नहीं रोककर पिकअप को भीलवाड़ा की ओर भगा ले गया।  संदिग्ध होने पर थाना प्रभारी ने जीप से पीछा किया। बनास नदी की पुलिया के पास बीलियाकलां सरहद में इस पिकअप को रुकवा लिया।  पिकअप चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को  इंद्रा कॉलोनी नया गांव, जावद नीमच निवासी मदन लाल नायक (मालविया)  38 पुत्र प्रेमचन्द नायक उर्फ गौरी लाल बताया। पुलिस ने  पिकअप भगाने का कारण पूछा तो वह घबरा गय

न्यायालय ने दिए नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

चित्र
  भीलवाड़ा प्रहलाद तेली एक वकील को भूमाफिया व षड़यंत्रकारी बताकर प्रतिष्ठा धूमिल करने व अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में न्यायालय ने नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार एडवोकेट राजेंद्र जैन निवासी कूष्ण मोहल्ला, भीलवाड़ा ने न्यायालय में परिवाद दिया कि नगर परिषद आयुक्त ने परिवादी को भूमाफिया कॉलोनाइजर व षड़यंत्रकारी बताते हुए नगर परिषद की भूमि को हड़पने का आरोपी बताया था। इससे उसे मानसिक संताप पहुंचा और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई। इस संबंध में आयुक्त से बात करने पर उन्होंने अपनी गलती मानने की बजाय उसे फिर भूमाफिया बता दिया। इससे उसे मानसिक संताप पहुंचा। परिवादी ने न्यायालय से उसे मानहानि के रूप में पांच करोड़ रुपए दिलाने की मांग की। इस पर न्यायालय ने नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

खारी नदी में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत, नहाने गये थे नदी में, शोक में डूबा आसींद

चित्र
   भीलवाड़ा/आसींद दशरथसिंह सिसोदिया।  भीलवाड़ा/आसींद दशरथसिंह सिसोदिया। आसींद में कब्रिस्तान के नजदीक खारी नदी में नहाने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ग्यारह और चौदह साल के इन मासूम बच्चों की मौत से कस्बे में शोक छा गया। दोनों शव गोताखोरों की मदद से नदी से निकलवाकर सीएचएसी भिजवा दिये गये, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया।  आसींद डीएसपी लक्ष्मणराम भाकर ने बीएचएन को बताया कि नेगडिय़ा रोड़ आसींद निवासी चालक जाबिर हुसैन बेग के दो बेटे रिहान 11 व जिशान 14 साल रविवार सुबह छुट्टी के चलते नहाने के लिए खारी नदी गये। कब्रिस्तान के पास स्थित नदी में नहाने के दोरान दोनों भाई डूब गये। इसकी भनक लगने पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूमों को लोगों की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें छलक गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी आसींद भिजवा दिया। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। उधर, इन मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत की खबर से कस्बे में शोक

कोरोना का कहर जारी, शहर में 8 व कोटड़ी में मिले 3 पॉजिटिव, एक्टिव केस का आंकड़ा 63 तक पहुंचा

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  भीलवाड़ा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रविवार को भीलवाड़ा सिटी में आठ, जबकि कोटड़ी कस्बे में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। इनके साथ ही यहां एक्टिव केस बढ़कर 63 तक पहुंच गये। खास बात यह है कि आज संक्रमित मिले लोग वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवा चुके हैं और उनकी कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी नहीं है।  आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि रविवार को भीलवाड़ा में 11 संक्रमित मिले हैं। इनमें सुभाषनगर  का 47 वर्षीय प्रौढ़, 40 वर्षीय युवक, काशीपुरी की 24 साल की युवती, सुभाषनगर की 48 वर्षीय महिला, शास्त्रीनगर का 40 वर्षीय युवक, सांगानेरी की 46 वर्षीय महिला, बापूनगर व सांगानेरी गेट की 22 साल की युवती व 38 साल की महिला, जबकि कोटड़ी की 28 साल की महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग व 27 साल का युवक शामिल हैं। डॉ. चावला ने बताया कि ये सभी कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले चुके हैं। इनकी कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी सामने नहीं आई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण अब एक्टिव होकर एक से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। इसके चलते अंदेशा है कि संक्रमण के केस आने वाले दिनों में तेजी से

नदी में तैरता मिला राम नाम लिखा पत्थर, जिसे देखकर ग्रामीण हुए अचंभित

चित्र
    मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने लंका जाने के लिए समुद्र पर पत्थरों का पुल बनवाया था। पुल में लगे हर पत्थर पर राम नाम लिखा गया था, जो समुद्र में तैरते रहे। इसी तरह का एक पत्थर मैनपुरी की ईशन नदी में ग्रामीणों को मिला है। ग्रामीणों का दावा है कि राम नाम लिखा यह पत्थर नदी में तैर रहा था, तभी चरवाहों की उस पर नजर पड़ गई। एक चरवाहा नदी में घुसकर पत्थर को बाहर निकाल लाया। राम नाम लिखे इस पत्थर को देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं। आस्था भाव से इसकी पूजा कर रहे हैं। हालांकि विज्ञान के अनुसार पानी में पत्थर का तैरना संभव है।  पानी में तैरने वाला पत्थर कुसमरा क्षेत्र में अहमलपुर ग्राम पंचायत के पास ईशन नदी में मिला है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुछ चरवाहे नदी के अपने पशु चरा रहे थे। इसी दौरान उन्हें नदी में एक पत्थर तैरता दिखाई दिया। चरवाहे पत्थर को निकालकर गांव ले आए और ग्राम प्रधान को जानकारी दी।    पानी में तैरने वाला पत्थर - अहमलपुर ग्राम पंचायत के गांव प्रधान नितिन पांडेय ने पानी में तैरने वाले पत्थर को अपने सुपुर्द ले लिया। उन्होंने टब में पानी भरकर पत्थर डाला तो वह तैरता

स्कूल से लौट रहे छात्र को सड़क पर पड़े मिले पत्थर, हटाते समय सांप ने डसा, मौत, सांप को भी मारकर अस्पताल ले आये लोग

चित्र
   भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  स्कूल से लौट रहे छात्र को रास्ते में सांप ने डस लिया। अचेत छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस बीच, परिजन, बालक को डसने वाले सांप को मारकर अपने साथ अस्पताल ले आये। करेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से अलगवास गांव में शोक छा गया।  करेड़ा थाने के दीवान सोजीराम ने बीएचएन को बताया कि अलगवास निवासी लादूलाल सालवी का 10 साल का बेटा पूरणमल गांव के ही स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को पूरण स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था, तभी रास्ते में किसी ने ट्रॉली से पत्थर खाली कर रखे थे। पूरण, इन पत्थरों को रास्ते से हटाने लगा, तभी पत्थर से निकले कोबरा सांप ने पूरणमल को डस लिया। इससे पूरण मल की तबीयत बिगड़ गई। इसका पता चलते ही परिजन व अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गये। लोगों ने सांप को मार डाला। उधर, अचेत छात्र को पहले करेड़ा व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज सुबह छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि छात्र के परिजन मरे हुये कोबरा सांप को भी अस्पताल ले आये थे। पुलिस ने छात्र के श

महिला को बहला कर घर ले गई, नकदी, गहने, बाइक व सामान मंगवाकर हड़पे, अब दे रही है जान से मरवाने की धमकी

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  एक महिला, दूसरी महिला को बहला कर न केवल अपने घर ले गई, बल्कि उसके घर से नकदी, गहने, बाइक व अन्य सामान तक अपने घर मंगवा कर हड़प लिये।  पीडि़त महिला ने जब उक्त सामान लौटाने के लिए कहा तो आरोपित महिला ने उसे जान से मरवा देने की धमकी तक दे डाली। इसे लेकर पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।  पुलिस के अनुसार, सालरिया हाल बालाजी का खेड़ा निवासी नारायणी पत्नी सुरेश रैगर ने रिपोर्ट दी कि उसे, विमला पत्नी देवा रेगर निवासी सालरिया बहला फुसला कर अपने घर ले गई। उसे पति के खिलाफ झूंठा प्रकरण दर्ज कराने के लिए उकसाया। पति के खिलाफ भडकाया। पति के नाम की एक बाइक, परिवादिया का मोबाइल, पति के घर से सारा सामान, आधारकार्ड सहित सभी दस्तावेज अपने घर मंगवाकर रख लिये।  उसे, ससुरालवालो द्वारा  चढाई गई एक रामनामी व चार मांदलिया, चांदी का कंदौरा,   पायजेब व चांदी चूडिय़ां व अंगुठियां भी उससे लेकर अपने पास रख ली।  पति के कमाये ढाई लाख रुपये भी ले लिये और तीन स्टाम्प भी अपने पास रख लिये। विमला ने यह सामान उसे धोखा देकर ले लिये। अब उसने सामान लौटाने की मांग की तो विमला मारपीट करने

सांसद सुभाष बहेड़िया स्कूटर से गिरकर घायल

चित्र
  भीलवाड़ा BHN सांसद सुभाष बहेड़िया रविवार को स्कूटर से गिरकर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सांसद सुभाष बहेड़िया रविवार को चंद्रशेखर आजाद नगर से अंडरब्रिज से होकर रक्तदान शिविर में शामिल होने जा रहे थे। अंडरब्रिज में पानी भरा होने व पत्थर पड़ा होने से सांसद का स्कूटर असंतुलित हो गया और वे गिर पड़े जिससे उनके पैरों में चोटें आई। उन्हें उपचार के लिए रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया चिकित्सालय पहुंचे और सांसद की कुशलक्षेम पूछी।    

उधार दिये रुपये हड़पने की नियत से मारपीट, उठा ले जाने का किया प्रयास, जातिगत गालियां दी, केस दर्ज

चित्र
     भीलवाड़ा बीएचएन। उधार दिये रुपये दिये साठ हजार रुपये हड़पने की नियत से एक व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से न केवल मारपीट की, बल्कि उसे जातिगत अपमानित कर अगवा करने का प्रयास भी किया। 13 जुलाई की इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।  पुलिस ने बताया कि पुर निवासी प्रभु पुत्र लालाराम बलाई ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी कि  13जुलाई 2022 को शाम करीब 6 बजे वह पुर रोड़ पुलिया के नीचे सगस जी स्थान पर प्यारा पुत्र   भेरू माली के साथ पुछा करने गया था। वहां  देबी लाल माली , रमेश माली,  सीताराम  माली व 8-10 अन्य  हथियारों से लैस होकर आये व आते ही परिवादी के साथ मारपीट करने लगे। जातिगत गालियां दी। जिंदा नहीं छोडऩे की धमकी दी। लाठियों व लात-घुसों से मारपीट करने लगे।   हत्या करने की नियत से परिवादी को जबरन गाडी मे डालकर ले जाने लगे ।  मौके पर लोगो ने बीच बचाव किया।   जान से मारने की धमकी दी। परिवादी का कहना है कि उसने देबी लाल माली को 60 हजार रूपये उधार दे रखे है। यह राशि देबी लाल बार-बार तकाजा करने पर भी नहीं दे रहा है। परिवादी के रुपये ह

खुला मैनहॉल दे रहा दुर्घटनाओं को आमंत्रण

चित्र
  भीलवाड़ा प्रहलाद तेली गांधीसागर तालाब के सामने हनुमान कॉलोनी में हनुमान मंदिर के सामने करीब 6 माह से मैनहॉल खुला है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। बरसात में पानी भरने से यह खुला मैनहॉल दिखाई नहीं देने से हादसे हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध में कई बार प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाईगई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के बागौर थाना इलाके में बीती रात भीलड़ी गांव के पास बाइक को सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।  बागौर थाने के दीवान कन्हैयालाल ने बीएचएन को बताया कि पुरोहितखेड़ा निवासी भैंरूलाल 26 पुत्र रामचंद्र भील अपने दोस्त रोशन पुत्र माधो भील शुक्रवार रात बाइक से अपने गांव से रवाना होकर भीलवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान भीलड़ी गांव के पास सामने से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भैंरूलाल भील की मौत हो गई, जबकि उसके साथी रोशन के पैर में फ्रैक्चर हो गया। वाहनों की भिड़ंत की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गये। उधर, घटना के बाद घबराया रोशन वहां से घर जाकर सो गया। सूचना पर बागौर पुलिस मौके पर पहुंची और भैंरू का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। जहां शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

अवैध संबंध का शक, पति ने पत्नी और उसके दोस्त को पेड़ से बांधकर सात घंटे तक जमकर पीटा

चित्र
    बांसवाड़ा  जिले में एक पति ने पेड़ से बांधकर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पत्नी को उसके दोस्त के साथ देखकर बैखलाए पति ने दोनों को पेड़ से बांध लिया। इसके बाद दोनों की लाठियों सात घंटे तक बांधकर खूब पीटा। इस पूरा घटना ने किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीडिया शुक्रवार देर रात सामने आया। जिसके बाद पीड़ित पत्नी और आरोपी पित के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद महिला के परिजनों से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला अवैध संबंध के शक को लेकर हुआ है। पीड़ित महिला अपने दोस्त के साथ मौसेरी सास के घर गई थी। दोनों को साथ देकर उसे लगा कि उनके बीच प्रेम संबंध है। शक के आधार पर उसने दोनों को बंधक बना लिया। साथ ही महिला के पति और ससुराल वालों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे पति ने दोनों को पेड़ से बांधकर करीब सात घंटे तक पीटा।  रास्ते में मिल गया था दोस्त  पीड़ित महिला चंपा ने बताया क

फेसबुक फ्रेंड ने छात्रा से किया दुष्कर्म, फोन उठाना बंद किया तो पिता को भेज दी अश्लील तस्वीरें

चित्र
जयपुर  में एक छात्रा से दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फेसबुक फ्रेंड के झांसे में आकर वह उसके परिजन से मिलने घर पहुंची, जहां फ्रेसबुक फ्रेंड ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा।  आरोपी लगातार पीड़िता को अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके के चलते पीड़िता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तक छोड़ दी और घर से निकलना तक बंद कर दिया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों को यह बात पता चली तब जाकर उन्होंने शुक्रवार देर रात करणी विहार थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया। मामला दो साल पुराना है।पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपी के मां-बाप से मिलने के लिए जगतपुरा पहुंची तो नेतराम उसे अपने किराए के कमरे पर ले गया। कमरे पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद उसे शक हुआ। जब उसने पूछा तो नेतराम ने मां-बाप के कुछ देर में आने की बात कही। फिर पीड़िता को धक्का मार कमरे के अंदर बंद कर दिया। उसके साथ आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। उसने ध

डॉक्टर के बेटे ने किया सुसाइड: लिखा-मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से था लेकिन सच्चा था, सॉरी पापा...

चित्र
  कोटा  जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है । आईआईटी की पढ़ाई कर रहे प्रथम जैन नाम के 17 वर्षीय लड़के ने फंदे से लटककर जान दे दी।  उसकी जान देने के बाद पुलिस को उसके कमरे से 5 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है,  लाल रंग के पेन से लिखे हुए सुसाइड नोट में उसने यह लिखा है कि मम्मी पापा मैं भव्य से बहुत प्यार करता हूं,  वह मेरा सच्चा दोस्त है।  मुझे उससे प्यार हुआ है , अब आपको मेरी पढ़ाई का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।  सिर्फ चूचू की पढ़ाई के लिए पैसा लगेगा, ,।   इस तरह का सुसाइड नोट जवाहर नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने अब मृतक के परिजनों से पूछताछ की है।     मध्य प्रदेश का रहने वाला था प्रथम       प्रारंभिक जानकारी के आधार पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम जैन मध्यप्रदेश का मूल निवासी है। उसके पिता चिकित्सक है। उसकी एक छोटी बहन है । प्रथम 2 साल से कोटा के महावीर नगर में एक हॉस्टल में रह रहा था। वह कोटा के ही एक निजी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता छिंदवाड़ा में एक निजी चिकित्सक है।  वह छिंदवाड़ा एमपी का रहने वाला है। पुलिस ने जब परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि

सड़क के अभाव में लोगों को हो रही परेशानी

चित्र
  बनेड़ा सीपी शर्मा उपखण्ड सर्किल के डंगास गांव से निम्बाहेडा खुर्द को जोड़ने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों से मांग करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। बल्दरखां सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के डंगास गांव को पड़ोसी पंचायत निम्बाहेड़ाकला के निम्बाहेड़ाखुर्द गांव से जोड़ने वाले करीब चार किलोमीटर रास्ते पर सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चार किलोमीटर सड़क हो जाए तो बल्दरखां का रायला सड़क से सीधा जुड़ाव होगा और दोनों पंचायतों के लोगों को काफी राहत मिलेगी। सरपंच शर्मा ने विधायक एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री व विभागीय अधिकारियों से सड़क निर्माण स्वीकृति दिलाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की सरकारी भर्तियों में आयु सीमा में छूट की घोषणा

चित्र
  जयपुर.  राजस्थान में सरकारी भर्तियों को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। कोविड की वजह से दो साल तक सरकारी भर्तियां नहीं होने पर हजारों अभ्यर्थी ओवर एज हो गए थे। जिन्हें सरकार ने फिर भर्तियों में शामिल करना तय कर लिया है। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट  दो साल के लिए बढ़ा दी गई है। जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी है।  ये किया ट्वीट राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी भर्तियों में आयु सीमा में छूट की घोषणा कुछ देर पहले ही ट्वीट के माध्यम से की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी।' लंबे समय से थी मांग, रीट सरीखी भर्तियों में हुआ नुकसान कोविड काल में भर्तियां नहीं होने से प्रदेश के हजारों विद्यार्थी ओवर एज हो गए थे। जो कोविड काल के बाद भर्तियां शुरू होने के साथ ही आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। लेकिन, छूट नहीं मिलने पर वे रीट और व्याख्याता भर्ती सहित कई भर्ती परीक्षा

भगवान मांगटदेव मालाजी की बीसवीं पदयात्रा रवाना

चित्र
  शाहपुरा BHN जहाजपुर तहसील में चावंडिया चौराहा से बड़ा खेड़ा पदयात्रा समिति द्वारा बीसवीं मांगट मालाजी पदयात्रा आज शनिवार को रवाना हुई जो अगले शनिवार को गंतव्य पर पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार मीणा समाज के ईष्ट कुलदेवता भगवान मांगट मालाजी के स्थान पर मीणा समाज के मेले का आयोजन होता है। इस अवसर पर भीलवाड़ा सहित सात जिले के लगभग 700 श्रद्धालु टोंक श्यावता से चांदली माताजी देवली रात्रि विश्राम करते हुए चावंडिया मालाजी चौक पहुंचेंगे जहां मीणा समाज के विभिन्न कुल देवताओं के दर्शन करते हुए झांकी, अखंड जोत के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते एक अगस्त को शाहपुरा पहुंचेंगे जहां धरती देवरा में मेवाड़ आम चोखला मीणा समाज के अध्यक्ष महावीर मीणा, धन्ना मीणा, अलोल देवी व फूली देवी मीणा की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 2 को कुंडिया कला, 3 को आसींद, 4 को भीम समेलिया, 5 को बड़ा खेड़ा टॉडगढ़ व 6 अगस्त को भगवान कुलदेवता मांगट मालाजी के स्थान पर पहुंचकर विशाल मेले में भगवान को ध्वजा चढ़ाने के साथ महाआरती में शामिल होकर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज की जिम्मेदारी: एएसपी

चित्र
  भीलवाड़ा BHN संगम उद्योग समूह की ओर से एक लाख पौधे व पांच हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के छठे दिन शनिवार को आमजन को पौधे व ट्री गार्ड वितरित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि पेड़ पौधे को अपने बच्चों की तरह स्नेह व प्यार दें, तभी वे सुरक्षित रहेंगे। बिना हरियाली के जीवन में खुशहाली नहीं आ सकती। मैत्रयी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी एक व्यक्ति या संस्था की नहीं होकर पूरे समाज की है। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि कार्यक्रम में शंभुलाल जोशी, राजीव दाधीच, रतनलाल दरगड़, इंद्रपाल सोनी, भैरुलाल जाट, विमला नोगिया, मेघा जैन सहित आमजन व धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों के लिए 6250 पौधे व 285 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। अभियान के प्रथम चरण का समापन कल होगा।

सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए एमओयू

चित्र
  जयपुर,   राजस्थान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के तहत इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने की दिशा में फिलो एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। इसके लिए शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला की अध्यक्षता में आज यहां शिक्षा विभाग और फिलो एडटेक के बीच हुए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मौत

चित्र
    अलवर   जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कठूमर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल कल्याण चौधरी शुक्रवार देर रात अपनी बाइक से लक्ष्मणगढ़ से कठूमर जा रहा था। रास्ते में बड़ौदा कान के बीच एक इंद्र पब्लिक स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया उसे एंबुलेंस की सहायता पर लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने बांटे पट्टे

चित्र
  भीलवाड़ा BHN प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित उपनगर पुर में वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4 का सामुदायिक भवन बस स्टैंड में आयोजित हुआ, जिसमें आमजन को आवासीय पट्टे वितरित किए गए। पट्टा वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश चौधरी, पूर्व सभापति मंजू पोखरणा, नगर परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिवराम खटीक, पूर्व प्रधान कोटडी बृजराज कृष्ण उपाध्याय, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशन चौधरी, पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल, संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष छोटू लाल अठारिया, उपाध्यक्ष राजेश कर्णावट, सेवा दल के अध्यक्ष योगेश सोनी, पुष्पा  मेहता, डीएमएफटी सदस्य हारुन मोहम्मद रंगरेज, शैलेंद्र चौधरी, पार्षद गोपाल गोदारा, सुशीला बैरवा, वसीम शेख, दीपक व्यास, भोपालगढ़ के सरपंच बद्री लाल जाट, जिला कांग्रेस महासचिव शंकर कुमावत सभी ने शिरकत की। मंत्री ने संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया। चिरंजीवी योजना में 1000000 का इलाज फ्री 50 यूनिट बिजली, फ्री पेंशन योजना सभी के बारे में आमजन को अवगत कराया। उपनगर पुर की मुख्य समस्या हॉस्पिटल बिल्डिंग नि

मवेशी चराने गया 17 साल का किशोर पैर फिसलने से तालाब में डूबा, मौत

चित्र
  भीलवाड़ा BHN रायला थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में शनिवार को मवेशी चराने गया किशोर पैर फिसलने से तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि रानीखेड़ा निवासी शंकर जाट का 17 वर्षीय पुत्र रामप्रसाद जाट खेत में मवेशी चराने गया था। तालाब में मवेशियों को पानी पिलाते समय रामप्रसाद का पैर फिसल गया जिससे वह गहराई में चला गया और डूब गया। इस पर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी। हेडकांस्टेबल मुकेश ने काफी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला और रायला पीएचसी पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

दो से तीन दिन के लिए इन जिलों में लगा बारिश पर ब्रेक, पारा दो डिग्री चढ़ा

चित्र
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के चार जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश झालावाड़ में हुई है। जिले में खानपुर में 89 एमएम बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। ऐसे में तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आगामी दो से तीन प्रदेश में बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि, अगले सप्ताह फिर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।   मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर थम गया। हालांकि, शनिवार को अलवर, भरतपुर, कोटा, बारां, जिलों और आसपास की जगहों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बारां  जिले में कहीं-कहीं लगातार वर्षा होने की भी संभावना है।   झालावाड़ में सबसे अधिक बारिश प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश झालवाड़ के खानपुर में 89 एमएम हुई है। पिड़ावा में 35, भरतपुर के हेलना में 72, हिंगोटा में 70, बारां के अंता में 53, मंगरोल में 38, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 26, बूंदी में 27, श्रीगंगापु

बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर बाइकों की भिड़ंत के बाद पिकअप ने रौंदा, पांच की मौत

चित्र
  बाराबंकी जिले में हुई एक भीषण वारदात में बाइकों की हुई टक्कर के बाद पिकअप ने सवारों को रौंद दिया। हादसे में पांच की मौत हो गई। बारिश के बीच बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी- बहराईच हाईवे पर शनिवार की दोपहर दो बाइक आपस में टकरा गईं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार माल वाहक पिकअप बाइक से गिरे पांच युवकों को रौंदता चला गया। हादसे में पांचो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। मसौली थाना क्षेत्र के किंहौली निवासी दीपक गौतम (28), अभिषेक गौतम (23) व शिवकरन गौतम (32) मजदूर है। शुक्रवार सुबह तीनों पड़ोस के गांव बिरौली में आई खाद ट्रक से उतारने के बाद एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक बाइक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर होते ही दोनों बाइकें पलट गईं और पांचों युवक सड़क पर जा गिरे। इस दौरान रामनगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर पड़े युवकों को रौंदते हुए निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में दीपक, अभिषेक, शिवकरन व दो अन्य सतरिख थाने के जाटा बरौली गांव निवासी अज्ञात युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को जिला

माली (सैनी) समाज अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संस्था की बैठक 31 को

चित्र
  भीलवाड़ा ।  माली (सैनी) समाज समाज की प्रदेश स्तरीय सामाजिक संस्था माली (सैनी) समाज अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संस्था की बैठक  31 जुलाई, रविवार को दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा के सांगानेर रोड़ स्थित देवगार्डन रिसोर्ट में आयोजित की जायेगी। माली (सैनी) महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माली समाज की प्रदेश स्तरीय माली (सैनी) समाज अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संस्था जयपुर के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में भीलवाड़ा जिले के माली (सैनी) समाज के समस्त कर्मचारी शामिल होंगे। तत्पश्चात् बैठक में जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर विशेष चर्चा की जायेगी।   सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी तोताराम माली व इंजि. सुपरवाईजर कन्हैयालाल माली ने बताया कि संस्था के अजमेर संभाग सलाहकार राजूलाल सैनी (चिकित्सा), वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी (एनएचएआई), उपाध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी (रेल्वे), सचिव नवल किशोर सैनी (पीआर) सहित कई प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे

आजाद नगर में ढहे मकान को हटाने का काम शुरू: मकान मालिक व पड़ोसियों ने कहा- पानी के भराव से गिरा, अब तक नहीं मिली कोई मदद

चित्र
  भीलवाड़ा प्रहलाद तेली तेज बरसात के चलते 26 जुलाई को आजाद नगर में ढहे मकान के बचे खुचे ढांचे को हटाने का काम शुरू हो गया है। मकान मालिक की ओर से कराए जा रहे इस कार्य का निरीक्षण करने आज यूआइटी एक्सईएन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मकान मालिक व पड़ोसियों ने यूआईटी की लापरवाही के चलते पानी का भराव होने से मकान ढहने का आरोप लगाया और प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं करने पर एतराज भी जताया। जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को आजाद नगर में बरसात के चलते एक तीन मंजिला मकान ढह गया था और एक वृद्धा मलबे में दब गई थी जिसे एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। अब मकान के बचे-खुचे ढांचे और मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया है। इसका निरीक्षण करने आज यूआईटी व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सहित मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान मकान मालिक और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि यूआईटी की लापरवाही के चलते पानी का भराव होने से मकान की नींव कमजोर हो गई और वह ढह गया। मकान मालिक ने इस बात का भी उलाहना दिया कि प्रशासन की ओर से अभी पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध नहीं कराई गई है। पड़

लगातार हो रही बरसात ने उजाड़ा आशियाना,अन्यत्र लेना पड़ा आश्रय

चित्र
  मंगरोप (मुकेश खटीक)  गांव के खटीक मोहल्ले में स्थित एक खेलू पोश मकान सप्ताह भर से हो रही लगातार बरसात की मार सह नहीं पाया और भर भराकर गिर पड़ा।मौके पर पहुंचे पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार खटीक मोहल्ले के रामप्रसाद (58) मंगनी राम खटीक के मकान की दीवारें लगातार हो रही बरसात से कमजोर होकर गिर गई।गनीमत रही की हादसे के समय प्राथी मजदूरी करने गया था।आनन फानन में अपने भाई के यहां आश्रय लेना पड़ा।लोगो ने बताया की प्राथी की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

VIDEO यूरिया की किल्लत, दर-दर भटकता काश्तकार

चित्र
  सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  इस समय खेतों में फसलें लहरा रही है और बारिश का दौर भी कुछ धीमा पड़ा । जिसके चलते अब काश्तकार इन फसलों में यूरिया खाद देने में लगे हुए हैं, लेकिन यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है, फिर भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा है । वही निजी दुकानदारों से अधिक कीमत कीमत या फिर नैनो यूरिया के साथ खाद की खरीदारी करनी पड़ रही हैं । जबकि जीएसएस व एफएसएस में खाद की सप्लाई नहीं हो रही है । इस वक्त फसल में खाद की जरूरत है, अगर इस समय फसल में खाद नहीं मिलता है तो फसल की उत्पादन क्षमता में कमी आएगी व पौधा सही ढंग से नहीं बन पाएगा । इसको लेकर शुक्रवार को सवाईपुर क्षेत्र में किसान प्रधान करण सिंह बेलवा के साथ कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड सवाईपुर में पहुंचे, जहां प्रबंधक से यूरिया खाद की आ रही कमी के बारे में चर्चा की, तथा जल्द ही सप्लाई मंगवाने की कहां । इस दौरान पूर्व सरपंच अमर चन्द्र गाड़री, भंवर जाट, कालूलाल सुवालका, मोहन सिंह दरोगा आदि कई मौजूद रहे । इनका ये कहना लंबे समय से यूरिया खाद की किल्लत आ रही हैं, किसानों इस समय की सख्त जरूरत है । किसानो

बारिश से कच्चा मकान गिरा, भील परिवार हुआ बेघर

चित्र
  बेरा (भेरू लाल गुर्जर)।  बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के रुपाली खुर्द ग्राम पंचायत के डोडवानियों का खेड़ा गांव में लगातार बारिश से एक भील परिवार का कच्चा मकान गिर पड़ा। गनीमत रही कि दिन में जब परिवार खेत पर गया हुआ था अचानक मकान गिरने से जनहानि नहीं हो हुई। जब परिवार खेत से घर आया तो देखा मकान गिरा हुआ था दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।वार्ड पंच भैरू लोहार ने बताया कि देबी पिता पेमा भील परिवार सहित इसी कच्चे मकान में रहता है ।मकान गिरा जब परिवार मकान में नहीं था बाकी जन हानि हो सकती थी लगातार बारिश की वजह से मकान गिर गया । सरकार से उनको आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए ग्राम पंचायत एवं पटवारी को अवगत करवाया है । उन्‍होंने आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाया।

ट्रैक क्रॉस करते ट्रेन से कटा युवक, मौत, आधा घंटे मौके पर खड़ी रही ट्रेन

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर शनिवार दोपहर ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन करीब आधा घंटे तक मौके पर खड़ी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।  प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल सत्यकाम ने बीएचएन को बताया कि शनिवार दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आया युवक नुवाल सर्विस सेंटर के सामने रेलवे ट्रैक क्रॉस कर अंबेड़कर कॉलोनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जौधपुर-इंदौर ट्रेन आने से युवक चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गई। ट्रेन को पायलेट ने रोक दिया और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर के जरिये पीसीआर को दी गई। इसके बाद प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसी दौरान मौके प पहुंचे हरिजन बस्ती अंबेड़कर कॉलोनी निवासी राजूलाल घुसर ने शव की पहचान अपने बेटे अरविंद 30 के रुप में की। राजू लाल ने पुलिस को बताया कि अरविंद सुबह घर से निकला था। इसके बाद घर लौटने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। उधर, ट्रेन भी क

पेट्रोल पंप व कैमिकल गोदाम के बीच टैंकर में लगी भीषण आग, टली बड़ी घटना, अफरा-तफरी के बीच आधा घंटे में पाया काबू

चित्र
  भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को  पेट्रोल पंप के नजदीक रिपेयरिंग के दौरान डामर के टैंकर भभक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। इससे आग की लपटें व और धूएं का गुब्बार दूर तक दिखाई पड़ रहा था। वहीं मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि घटनास्थल पर एक अन्य ट्रक खड़ा था वहीं पास में ही एक गोदाम में केमिकल के कई ड्रम भी रखे थे, जिन तक आग नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। आग पर दो दमकलों की मदद से करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया।   प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बीएचएन को बताया कि शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पम्प और एक केमिकल गोदाम के बीच एक मिस्त्री के यहां टैंकर की रिपेयरिंग चल रही थी। यह टैंकर प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद निवासी गोपाल सिंह का है जो डामर ढोने के काम आता है। इस टैंकर को रिपेयरिंग के लिए यहां लाया गया था।  मिस्त्री दोपहर में टैंकर के पहियों में ग्री्सिंग कर रहा था, तभी अचानक टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। गोदारा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किल ह