आरोप- मानसिक दबाव व ब्याज के कारण युवक को बीपी की बीमारी लगी,खराब हो गई किडनी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। प्लॉट व जमीन पर कब्जा करने व पांच लाख रुपये की नाजायज मांग करने के साथ ही ब्याज व मानसिक दबाव के कारण एक व्यक्ति को बीपी की शिकायत के बाद उसकी किडनी खराब हो गई। इस पीडि़त ने इच्छा मृत्यु मांगते हुये पुलिस अधीक्षक से परिवादी की इस स्थिति के लिये जिम्मेदार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवरी माता मंदिर के पीछे बापूनगर में रहने वाले राजेंद्र पुत्र बाबूलाल खटीक ने रिपोर्ट दी है। राजेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता 2012 से पेरालाईसीस में है एवं परिवादी की दोनों किडनी खराब हो गई। पिता-पुत्र बीमारी के कारण अंतिम समय जी रहे हैं। परिवादी का कहना है कि मानसिक दबाव व ब्याज के साथ ही सुरेन्द व धर्मेन्द्र के कारण बी.पी. की बिमारी हुई एवं किडनी खराब हो गई। अगर किडनी ट्रांसप्लान्ट नहीं होती है तो जीवन लीला कभी भी समाप्त हो सकती है। परिवादी का आरोप है कि उसकी जीवन की दुर्गति का जिम्मेदार धर्मेन्द्र है जिसने उसके प्लॉट की मूल रजिस्ट्री एवं खाली स्टाम्प जो