कोटा हाइवे पर हादसा- कमांडर जीप पल्टी, 1 प्रौढ़ की मौत, चालक सहित 6 जने घायल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-कोटा हाइवे पर गुरुवार देर शाम एक कमांडर जीप पलट गई। हादसा किसी कार को बचाने के प्रयास में होने की बात सामने आई है। दुर्घटना में जीप में सवार एक प्रौढ़ की मौत हो गई, जबकि चालक सहित 6 जने घायल हो गये। इनमें 4 महिलायें भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा। 
बीगोद थाने के एएसआई जयसिंह मीणा व एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, कमांडर जीप बिजौलियां से भीलवाड़ा आ रही थी। इसमें सवार लोग बिजौलियां  गये थे। गुरुवार देर शाम इनकी कमांडर जीप खैरपुरा सरहद में भीलवाड़ा की ओर से आई एक कार को बचाने के प्रयास में पलट गई। हादसे में जीप चालक मंगरोप निवासी शिवलाल 30 पुत्र लक्का बलाई, लेबर कॉलोनी निवासी गोपाल सिंह 45 पुत्र नारायणसिंह नाथावत,बदनौर निवासी देबीसिंह 42 पुत्र उदयसिंह राणावत , इनकी पत्नी चंदा 40, शिव कॉलोनी, प्रताप नगर निवासी मंजू 50 पत्नी शंभुसिंह राजपूत, कमला 55 पत्नी भगवतसिंह राजपूत व फूला देवी 65 पत्नी मानसिंह राणावत घायल हो गई। इन सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गोपाल सिंह नाथावत को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शेष 6 घायलों को भर्ती कर उपचार शुरु कर दिया गया। 
एएसआई मीणा ने बताया कि पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया जा चुका था। ऐसे में प्रारंभिक जानकारी ये ही सामने आई कि कमांडर जीप कार से टकराने के बाद पलट गई। उधर, चौकी सूत्रों का कहना है कि घायलों का कहना है कि जीप, कार को बचाने के प्रयास में पलटी। ऐसे में हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाये हैं। शुक्रवार सुबह घायलों की हालत में सुधार होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत