राजस्थान में 26 अगस्त को होंगे छात्रसंघ चुनाव: 22 से कर सकेंगे नामांकन, 27 अगस्त को आएगा रिजल्ट
जयपुर। राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश में 2 साल बाद एक बार फिर छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेशभर में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 27 अगस्त को रिजल्ट आएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी, जबकि 22 अगस्त को उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 अगस्त को ही आपत्ति ली जाएगी। 23 अगस्त को फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं, 26 अगस्त को वोटिंग की जाएगी। 27 अगस्त को काउंटिंग और रिजल्ट आएगा। कोरोना के दौरान बंद हो गए थे चुनाव राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी माना जाता रहा है। यहां तक मौजूदा सरकार में भी कई मंत्री और विधायक विभिन्न यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतकर सक्रिय राजनीति में पहुंचे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें