गड्ढे में गिरी नीलगाय, जलदाय विभाग ने सड़क किनारे खोदे 3 बड़े गड्ढे
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। पांसल ग्राम के नजदीक जलदाय विभाग की ओर से खोदे गए गड्ढे में नील गाय गिर गई । जानकारी के अनुसार मेजा से भीलवाड़ा तक पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत के लिए पांसल ग्राम क्षेत्र में पेट्रोल पंप के दोनों और जलदाय विभाग ने तीन अलग-अलग गड्ढे खोदे। इनमें पंप से पहले स्थित एक गड्ढे में बीती रात एक नील गाय गिर गई जो गड्ढे से बाहर नहीं निकल पा रही है ।समाचार लिखे जाने तक इस नीलगाय की किसी ने सुध तक नहीं ली। | ![]() | 30-07- |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें