कालाबाजारी के शक में मिनी ट्रक सहित पकड़े यूरिया खाद के 55 कट्टे
भीलवाड़ा बीएचएन। कृषि विभाग के सुपरवाइजर ने शुक्रवार को बड़लियास थाना इलाके में एक मिनी ट्रक सहित खाद के 55 कट्टे पकड़े। कालाबाजारी के शक के चलते ट्रक सहित खाद को पुलिस थाने भिजवा दिया। बाद में कृषि अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और यह कहते हुये कि कोई ऑफेंस नहीं बनता है, खाद को ट्रक सहित छोडऩे की बात पुलिस से कह दी। समाचार लिखे जाने तक कोई निर्णय नहीं होने से न तो कृषि विभाग के अधिकारियों ने कोई रिपोर्ट दी और न ही पुलिस ने ट्र्रक व खाद को रिलीज किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें