महिला को बहला कर घर ले गई, नकदी, गहने, बाइक व सामान मंगवाकर हड़पे, अब दे रही है जान से मरवाने की धमकी
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला, दूसरी महिला को बहला कर न केवल अपने घर ले गई, बल्कि उसके घर से नकदी, गहने, बाइक व अन्य सामान तक अपने घर मंगवा कर हड़प लिये। पीडि़त महिला ने जब उक्त सामान लौटाने के लिए कहा तो आरोपित महिला ने उसे जान से मरवा देने की धमकी तक दे डाली। इसे लेकर पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें