महिला को बहला कर घर ले गई, नकदी, गहने, बाइक व सामान मंगवाकर हड़पे, अब दे रही है जान से मरवाने की धमकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला, दूसरी महिला को बहला कर न केवल अपने घर ले गई, बल्कि उसके घर से नकदी, गहने, बाइक व अन्य सामान तक अपने घर मंगवा कर हड़प लिये।  पीडि़त महिला ने जब उक्त सामान लौटाने के लिए कहा तो आरोपित महिला ने उसे जान से मरवा देने की धमकी तक दे डाली। इसे लेकर पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस के अनुसार, सालरिया हाल बालाजी का खेड़ा निवासी नारायणी पत्नी सुरेश रैगर ने रिपोर्ट दी कि उसे, विमला पत्नी देवा रेगर निवासी सालरिया बहला फुसला कर अपने घर ले गई। उसे पति के खिलाफ झूंठा प्रकरण दर्ज कराने के लिए उकसाया। पति के खिलाफ भडकाया। पति के नाम की एक बाइक, परिवादिया का मोबाइल, पति के घर से सारा सामान, आधारकार्ड सहित सभी दस्तावेज अपने घर मंगवाकर रख लिये।  उसे, ससुरालवालो द्वारा  चढाई गई एक रामनामी व चार मांदलिया, चांदी का कंदौरा,   पायजेब व चांदी चूडिय़ां व अंगुठियां भी उससे लेकर अपने पास रख ली।  पति के कमाये ढाई लाख रुपये भी ले लिये और तीन स्टाम्प भी अपने पास रख लिये। विमला ने यह सामान उसे धोखा देकर ले लिये। अब उसने सामान लौटाने की मांग की तो विमला मारपीट करने पर उतारु हो गई और जान से मरवा देने की धमकी दे रही है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच दीवान जानकी लाल कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज