लोकेश के पिता का आरोप- हरणी महादेव में हादसा ट्रस्ट व प्रशासन की लापरवाही से हुआ, कार्रवाई हो, नहीं तो भूख हड़ताल

 


  भीलवाड़ा (हलचल )।  एक दिन पहले हरणी महादेव तालाब में डूबकर जान गंवाने वाले 15 वर्षीय लोकेश के पिता ने हादसे का जिम्मेदार हरणी महादेव ट्रस्ट समिति व प्रशासन को ठहराया है। साथ ही मामले में कार्रवाई की गुहार करते हुये कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी। मृतक के पिता ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा।  
बता दें कि पटेलनगर निवासी लोकेश 15 पुत्र चावंडसिंह चारण गुरुवार को दर्शन करने के लिए हरणी महादेव गया था, जहां दर्शन के बाद नहाते समय वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के पिता सहित कई लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को रिपोर्ट दी। चावंड सिंह के नाम से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिता का आरोप है कि उसका बेटा किस प्रकार तालाब में उतरा या उसे धक्का दिया गया। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। तालाब किनारे किसी प्रकार की सुविधा ट्रस्ट व प्रशासन के द्वारा नहीं कर रखी है। वहां सीसी टीवी कैमरे भी नहीं लगा रखे हैं। चारण का आरोप है कि इसी लापरवाही के चलते उसने अपने बेटे को खोया  है। उसने रिपोर्ट मेंं ट्रस्ट व प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। साथ ही उसने मुआवजे की मांग भी की। चारण ने यह भी कहा कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा