हलचल की खबर से हुई अज्ञात शव की पहचान, पश्चिम बंगाल का है युवक, फोन पर मां से बहस करते हुये निकला था
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। अजमेर हाइवे पर माधवनगर के नजदीक एक दस माला बिल्डिंग के पीछे गुरुवार की रात मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई। शव की पहचान भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप्प में प्रकाशित समाचार देखकर उसके साथियों ने की। साथियों ने पुलिस को बताया कि युवक पश्चिम बंगाल का है जो अभी यहां गहने बनाने का काम करता था। कल मां का फोन आने पर बहस करता हुआ दुकान से निकला था। आशंका है कि इसके बाद युवक ने इस दस माला बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। सिराज ने बोला मां का फोन आया था, बात करते हुये... मां ने किया कॉल, कमरे पर तलाश की, नहीं मिला सिराज का खराब हो गया था मोबाइल, प्रीतम के मोबाइल में लगी थी सिम
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें