खारी नदी में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत, नहाने गये थे नदी में, शोक में डूबा आसींद

 


 भीलवाड़ा/आसींद दशरथसिंह सिसोदिया।

 भीलवाड़ा/आसींद दशरथसिंह सिसोदिया। आसींद में कब्रिस्तान के नजदीक खारी नदी में नहाने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ग्यारह और चौदह साल के इन मासूम बच्चों की मौत से कस्बे में शोक छा गया। दोनों शव गोताखोरों की मदद से नदी से निकलवाकर सीएचएसी भिजवा दिये गये, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। 
आसींद डीएसपी लक्ष्मणराम भाकर ने बीएचएन को बताया कि नेगडिय़ा रोड़ आसींद निवासी चालक जाबिर हुसैन बेग के दो बेटे रिहान 11 व जिशान 14 साल रविवार सुबह छुट्टी के चलते नहाने के लिए खारी नदी गये। कब्रिस्तान के पास स्थित नदी में नहाने के दोरान दोनों भाई डूब गये। इसकी भनक लगने पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूमों को लोगों की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें छलक गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी आसींद भिजवा दिया। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। उधर, इन मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत की खबर से कस्बे में शोक छा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

छुट्टी थी, इसलिये पशु चराने गये थे दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक, रिहान सातवीं, जबकि जिशान आठवीं कक्षा का छात्र था। रविवार को दोनों के स्कूल की छुट्टी थी। ऐसे में ये दोनों भाई अपनी मां के साथ पशु चराने के लिए नदी की ओर गये थे। बताया गया है कि नदी से कुछ दूरी पर इनकी मां पशु चरा रही थी, जबकि दोनों भाई खेलते हुये नदी की ओर चले गये और नहाने उतर गये। डूबने पर ये चिल्लाये तो आस-पास मौजूद लोग आ गये। 

टूट गई तीन भाइयों की जोड़ी
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, नदी में डूबे रिहान व जिशान तीन भाई थे। ये दोनों छोटे, जबकि इनसे बड़ा एक भाई है, जो आज ननिहाल गया हुआ था। रिेहान व जिशान की मौत से इन तीन भाइयों की जोड़ी टूट गई। तीनों भाइयों से घर में रौनक थी, यह रौनक हादसे के बाद खत्म हो गई।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा