खारी नदी में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत, नहाने गये थे नदी में, शोक में डूबा आसींद
भीलवाड़ा/आसींद दशरथसिंह सिसोदिया। भीलवाड़ा/आसींद दशरथसिंह सिसोदिया। आसींद में कब्रिस्तान के नजदीक खारी नदी में नहाने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ग्यारह और चौदह साल के इन मासूम बच्चों की मौत से कस्बे में शोक छा गया। दोनों शव गोताखोरों की मदद से नदी से निकलवाकर सीएचएसी भिजवा दिये गये, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। छुट्टी थी, इसलिये पशु चराने गये थे दोनों भाई टूट गई तीन भाइयों की जोड़ी | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें