दो से तीन दिन के लिए इन जिलों में लगा बारिश पर ब्रेक, पारा दो डिग्री चढ़ा
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के चार जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश झालावाड़ में हुई है। जिले में खानपुर में 89 एमएम बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। ऐसे में तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आगामी दो से तीन प्रदेश में बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि, अगले सप्ताह फिर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर थम गया। हालांकि, शनिवार को अलवर, भरतपुर, कोटा, बारां, जिलों और आसपास की जगहों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बारां जिले में कहीं-कहीं लगातार वर्षा होने की भी संभावना है। झालावाड़ में सबसे अधिक बारिश प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश झालवाड़ के खानपुर में 89 एमएम हुई है। पिड़ावा में 35, भरतपुर के हेलना में 72, हिंगोटा में 70, बारां के अंता में 53, मंगरोल में 38, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 26, बूंदी में 27, श्रीगंगापुर के करनपुर में 59, हिंदूमलकोट में 53, श्रीगंगानगर में 47, हनुमानगढ़ के नोहर में 57, कोटा के चेचट में 57 एमएम बारिश दर्ज की गई। जोधपुर में बारिश से आफत जोधपुर में चार दिन लगातार हुई बारिश ने आफत मचा दिया है। बारिश का दौर थमा है तो जोधपुर वासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, बारिश ने खूब तबाही मचाई है। बारिश से 30 से अधिक कॉलोनियों में पानी भर चुका है। न्यू रूपनगर में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वहां मदद के लिए सेना बुलाई गई। सेना ने रूपनगर कॉलोनी से पानी निकाला है। जिससे पानी का लेवल कुछ कम हुआ है। वहीं डर्बी कॉलोनी में 600 लोग अब भी पानी के बीच फंसे हुए हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें