दस माला बिल्डिंग के पीछे मिली अज्ञात युवक की लाश, फैली सनसनी, टूटे हुये हैं दोनों पैर, हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। माधवनगर के नजदीक एक दस माला बिल्डिंग के पीछे गुरुवार की रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को सबसे पहले चौकीदार ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो पता चला कि युवक के दोनों पैर टूटे हुये थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक इस बिल्डिंग से पैरों के बल गिरा, जिससे उसके पैर टूट गये। सवाल यह है कि युवक खुद गिरा या उसे किसी ने धक्का दिया। यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा। अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है। शव को राजकीय अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। यह है हुलिया आधा घंटे पहले तक कुछ नहीं था, दूबारा गया तो... बिल्डिंग में चला सर्च अभियान
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें