नीम के पेड़ से निकल रही है दूध जैसे सफेद द्रव्य की धारा, दैवीय चमत्कार बता रहे हैं लोग
पारोली। पारोली कस्बे के लक्ष्मीपुरा मे मुरडी के बालाजी मंदिर के यहां नीम के पेड़ से सफेद रंग के द्रव्य की धारा अचानक निकल पड़ी है ,लोग इसे दैवीय चमत्कार बताकर दूध समझकर बर्तनों में इकट्ठा कर रहे हैं । जानकारी के अनुसार मोरडी के बालाजी के यहां बालाजी सहित शीतला माता एवं पथवारी तथा घास भैरू स्थानक है। लोग नीम के पेड़ से दूध जैसे सफेद द्रव्य निकलने को धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए दैवीय चमत्कार बता रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर बालाजी और माताजी के धूप अगरबत्ती कर धोक लगाकर दूध निकलने वाले पेड़ से मन्नत मांग रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें