डॉक्टर के बेटे ने किया सुसाइड: लिखा-मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से था लेकिन सच्चा था, सॉरी पापा...

 

कोटा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है । आईआईटी की पढ़ाई कर रहे प्रथम जैन नाम के 17 वर्षीय लड़के ने फंदे से लटककर जान दे दी।  उसकी जान देने के बाद पुलिस को उसके कमरे से 5 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है,  लाल रंग के पेन से लिखे हुए सुसाइड नोट में उसने यह लिखा है कि मम्मी पापा मैं भव्य से बहुत प्यार करता हूं,  वह मेरा सच्चा दोस्त है।  मुझे उससे प्यार हुआ है , अब आपको मेरी पढ़ाई का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।  सिर्फ चूचू की पढ़ाई के लिए पैसा लगेगा, ,।   इस तरह का सुसाइड नोट जवाहर नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने अब मृतक के परिजनों से पूछताछ की है।

kota news emotional story 17 year old boy committed suicide for love to boy kpr

 

  मध्य प्रदेश का रहने वाला था प्रथम      
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम जैन मध्यप्रदेश का मूल निवासी है। उसके पिता चिकित्सक है। उसकी एक छोटी बहन है । प्रथम 2 साल से कोटा के महावीर नगर में एक हॉस्टल में रह रहा था। वह कोटा के ही एक निजी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता छिंदवाड़ा में एक निजी चिकित्सक है।  वह छिंदवाड़ा एमपी का रहने वाला है। पुलिस ने जब परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि भव्य नाम के जिस लड़के का जिक्र प्रथम ने अपने सुसाइड नोट में किया है , वह लड़का उसके बचपन का साथी है। पुलिस ने प्रथम का मोबाइल फोन भी जांच पड़ताल के लिए बरामद किया है।  प्रथम और भव्य के रिश्ते के बारे में पुलिस प्रथम के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम ने जो सुसाइड नोट लिखा उसकी भी जांच कराई जा रही है। 

कमरे में जाते ही लोग चीखने लगे
जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर प्रथम ने फंदा लगा लिया था। शाम तक जब वह अपने दोस्तों के पास नहीं आया तो दोस्त उसे देखने के लिए उसके कमरे पर गए थे । कमरे पर जाकर देखा तो उसने गेट नहीं खोला। बाद में प्रबंधन को इसकी सूचना दी तो,  पुलिस को जानकारी देने के बाद गेट तुड़वा कर जब प्रथम की जानकारी ली गई तो वह सामने फंदे पर लटका मिला। हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत प्रथम के पिता को भी इस बारे में सूचित किया।  आज  प्रथम के पिता एमपी से आए और अब उसका शव एमपी ले जाने की तैयारी की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा