गंगापुर सहकारी समिति में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लगी कतारें

 


गंगापुर (सुरेश शर्मा)। समूचे सहाड़ा क्षेत्र में बरसात के थम जाने के बाद किसान फसलों में खाद देने के लिए सहकारी समिति में यूरिया खाद लेने पहुंच रहे हैं। यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की सहकारी समिति परिसर में लंबी कतारें लगी हुई है। वही सहकारी समिति गंगापुर में यूरिया खाद किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सहाड़ा क्षेत्र के किसान वर्दीचंद जाट, रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि फसलों की बुवाई के बाद लगातार बरसात का दौर चल रहा था। विगत 2 दिन से बरसात का दौर थमने के कारण अब खेतों में फसलों की खुदाई व खाद देने का कार्य शुरू हो गया। फसलों में यूरिया खाद देने के लिए किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति में खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। गंगापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी हुई है। किसानों ने बताया कि 2 दिन से बाऊका मिलने के कारण खाद फसलों में दिया जा रहा है। जिसके कारण किसान यूरिया खाद क्षेत्र में किसानों को आवश्यकता है। किसान अपनी फसलों को खाद दे रहे हैं। क्षेत्र के अधिकांश किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति में खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

गंगापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के कार्यवाहक व्यवस्थापक देवेंद्र सिंह ने बताया कि फसलों में यूरिया खाद देने के समय के चलते क्रय विक्रय सहकारी समिति गंगापुर में यूरिया खाद के चार सौ कट्टो का स्टाक उपलब्ध करवाया गया है। यूरिया खाद की क्षेत्र में डिमांड के अनुसार कंपनी को यूरिया खाद की डिमांड भेज दी गई है। अति शीघ्र और यूरिया खाद क्रय विक्रय सहकारी समिति गंगापुर को उपलब्ध हो जाएगा। अति शीघ्र सहाड़ा तहसील क्षेत्र की सभी ग्राम सहकारी समितियों में यूरिया खाद और उपलब्ध करवा दिया जाएगा। गंगापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति में यूरिया खाद लेने पहुंचे किसानों को 270 प्रति कट्टे के हिसाब से यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली