गौरव बुढ़ानिया को भीलवाड़ा,टीना डाबी की बहन रिया डाबी को मिली अलवर में पहली पोस्टिंग
राजस्थान सरकार ने आइएएस टीना डाबी की छोटी बहन IAS Ria Dabi को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए पहली पोस्टिंगअलवर में दी है। सरकार ने 2021 बैच के छह अधिकारियों को पहली पोस्टिंग के आदेश जारी किए। इसमें रिया के अलावा अवध निवरूत्ती सोमनाथ को बाड़मेर, गौरव बुढ़ानिया को भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को श्रीगंगानगर, रविकुमार को नागौर और सालूंखे गौरव रविंद्र को भरतपुर में पोस्टिंग दी है। इनकी ट्रेनिंग के दौरान की पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर एवं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में रहेगी। सभी अधिकारी 19 अगस्त के बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से कार्यमुक्त हाेकर हरिश्चन्द् माथुर लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक को रिपोर्ट करेंगे। आईएएस गौरव बुडानिया की जीवनीयूपीएएसी 2020 में 13वीं रैंक हासिल करने वाले गौरव बुडानिया मूलरूप सेझुंझुनूं जिले की अलसीसर तहसील के गांव कबीरसर के रहने वाले हैं। इनका बचपन चूरू मेंबीता। इनके पिता रामप्रताप सिंह बुडानिया चूरू में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है। गौरव बुडानिया ने आईआईटी (बीएचयू) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए थे।
दो माह दो बार अफसर बने गौरव बुडानियाबता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने दो माह पहले ही आरएएस 2018 का परिणाम घोषित किया था, जिसमें गौरव बुडानिया ने 12वीं रैंक हासिल की थी और 13 रैंक प्राप्त करते हुए यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर डाली। संभवतया ये राजस्थान के पहले शख्स हैं, जो महज दो माह में दो बार टॉप लेवल के अफसर बने हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें