आरोप- आधीरात को महिला के घर जाकर किया रेप, चीख सुनकर जुटी भीड़, युवक की कर दी धुनाई

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला के साथ आधी रात को उसके घर में घुसकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि घटना के बाद पीडि़ता की चीख सुनकर जुटी भीड़ ने आरोपित युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश सैन ने बीएचएन को बताया कि 27 वर्षीय एक बेवा महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति की 8-9 बजे माह पूर्व उसके पति की मौत हो गई। उसके दो बेटे व एक बेटी है। वह, ससुराल में सास-ससुर के पास रह रही है। पीडि़ता का कहना है कि उसने पति के देहांत को लेकर क्लेम केस कर रखा है। इस सिलसिले में उसका व सास-ससुर का कोर्ट आना-जाना रहता है। 5-6 बार वह कोर्ट आ-जा चुके हैं। इस दौरान उन्हें आशिक उर्फ अस्ती  मिलता। यह आरोपित दो बार परिवादिया व उसकी सास को घर छोडऩे भी आया था। परिवादिया का आरोप है कि 30 जुलाई की रात 12 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया, लेकिन उसने उठाया नहीं। दो-तीन बार घंटी आने पर उसने कॉल उठाया। उसने अपना नाम बताते हुये कहा में घर के बाहर हूं। दरवाजा खोलो। परिवादिया ने दरवाजा खोला तभी उक्त आरोपित जबरन अंदर आ गया और दरवाजा बंद कर लुगड़ी से परिवादिया का मुहं बांध दिया। इसके बाद आरोपित ने परिवादिया के साथ रेप किया। परिवादिया ने बचने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने उससे रेप किया। आरोपित ने शराब पी रखी थी। आरोपित गेट खोलकर बाहर निकला, तभी परिवादिया ने मुहं पर बंधी लुगड़ी खोली और चिल्लाई, तभी आस-पास के लोग आ गये, जिन्होंने आरोपित को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। आरोपित का फोन भी वहीं छूट गया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
उधर, दूसरी और पीडि़त के भाई ने भी कोतवाली में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि 31 जुलाई   को 2.44 एएम पर परिवादी के पास उसके भाई का फोन आया कि उसके साथ शराब ठेेके के पास देवाराम, बंटी सहित 10-15 लोग उसके साथ लोहे के सरियेे व लाठियों से मारपीट कर र हे हैं। मोबाइल भी छीन लिया। परिवादी मौके पर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की। कोतवाली थाने में फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जो परिवादी के भाई को साथ ले गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजूक बनी है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया। इन दोनों मामलों की जांच शास्त्रीनगर चौकी प्रभारी को सौंपी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा