REET के पेपर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) के पेपर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। परीक्षा कराने वाले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी माना कि जो पेपर वायरल हो रहे हैं, वो REET के ही हैं। 24 जुलाई (दूसरे दिन) की दूसरी पारी के ये पेपर हैं। इसमें सामाजिक अध्ययन (SST) और बाल विकास का पेपर शामिल हैं। SST के 8 पेज और बाल विकास का एक पेज वायरल हुआ तो परीक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। SST पेपर के 91 से 132 नम्बर तक के 42 सवालों के 8 पेज (79 से 86 पेज नंबर) सामने आए। SST में कुल 60 सवाल पूछे गए थे। प्रश्नों के ऑप्शन्स पर टिक मार्क भी लगे हुए हैं। गड़बड़ी की आशंका हम आपके हिसाब से निर्णय नहीं लेते बीजेपी सासंद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट किया पेपर। BJP ने सरकार को घेरा ABVP करेगी आंदोलन छात्र संगठन ABVP के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा- हर बार REET के पेपर सोशल मीडिया से बाहर आ जाते हैं। ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों REET अभ्यर्थियों को न्याय मिलना चाहिए। उनके हक पर डाका नहीं पड़े। इसलिए ABVP बड़ा आंदोलन करेगी। हुश्यार मीणा ने कहा- एक पेपर वायरल हो रहा है। जैसा पेपर अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर के अंदर मिला। वैसा ही पेपर और प्रश्न हू-ब-हू उसमें दिखाई दे रहे हैं। इसलिए सवाल उठता है कि ये पेपर कहां से बाहर आए? इस पेपर को निकालने वाले कौन हैं? आखिर बड़े लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है? |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें