तगडिय़ा एनिकट में 15 घंटे बाद मिला डूबे बालक का शव, परिजनों ने किया पीएम व पुलिस कार्रवाई से इनकार


 भीलवाड़ा बीएचएन।  तगडिय़ा एनिकट पर नहाने के दौरान सोमवार को डूबे 12 साल के बालक का शव मंगलवार को 15 घंटे बाद मिल गया। बताया गया है कि सुबह करीब 6 बजे  शव तैरकर पानी के उपर  आ गया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।  
 कारोई थाने के नजमू साकिब ने बीएचएन को बताया कि बनास नदी पर बने तगडिय़ा    एनिकट पर सोमवार दोपहर रेबारियों की ढाणी के कुछ बालक नहाने के लिए गये थे। इनमें से एक 12 वर्षीय बालक नहाते समय डूब गया। यह बात उसके साथी बच्चों ने एक ग्रामीण को बताई। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने डूबे बच्चे का नाम गोटू उर्फ गौतम 12 पुत्र भैंरू रैबारी बताया है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एनिकट में बालक को ढूंढा, लेकिन रात तक सफलता नहीं मिली। अंधेरे के कारण बालक की तलाश बंद कर दी गई। ऐसे में परिवारजन व ग्रामीण रात भर एनिकट के पास बैठे पानी में निगाह गढ़ाये रहे। करीब पन्द्रह घंटे बाद सुबह 6 बजे बालक गोटू का शव पानी के उपर आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही शव को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां परिजनों ने बालक गोटू की मौत पर किसी तरह की शंका होने और पुलिस व पोस्टमार्टम कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से ढाणी में शोक छाया हुआ है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली