17वां संगम फेस्ट 2022 का आगाज 25 से
भीलवाड़ा । संगम फेस्ट जो कि एक राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के कौशल को पहचानने और निखारने की वर्षों की परंपरा का निर्वहन करता आया हैं, इस वर्ष भी इसी श्रृंखला में संगम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में 25 से 27 अगस्त तक तीन दिवसीय संगम फेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे संगम फेस्ट को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है सीनियर और जूनियर। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी अपने हुनर की प्रस्तुति ऑनलाइन प्रतियोगिता में देंगे तथा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी विद्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु नागपाल ने बताया कि विगत 16 वर्षो से संगम स्कूल द्वारा संगम फेस्ट का आयोजन होता आ रहा हैं। यह विद्यालय के लिए एक उत्सव के भांति होता हैं, जिसमें देश-विदेश के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का रंग बिखेरने को लालायित रहते हैं। संगम स्कूल में 25 से 27 अगस्त को आयोजित हाेने वाले संगम फेस्ट में देश-विदेश के चुनिन्दा 20 विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थी विभिन्न प्रतियाेगिताओं में शिरकत करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें