भीलवाड़ा में 28 से 61 साल तक के 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में कोरोना का कहर अभी जारी है। गुरुवार को 28 से 61 साल तक के 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ.घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि कोरोना संक्रमण का कहर अभी जारी है। इसके मद्देनजर संदिग्धों की जांच की जा रही है। ऐसे ही संदिग्धों में से 6 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें शाहपुरा का 28 साल का युवक, 49 वर्षीय महिला, सुवाणा के 45 व 61 साल के दो पुरुष,जहाजपुर के 35 व 43 साल के दो युवक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग वैक्सीन की दो-दो डोज लगवा चुके हैं। इनकी कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री सामने नहीं आई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें