दाहोद के एक और जातरु ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची 3 तक , सभी घायल रैफर, कमेटी जुटी जांच में
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर बालापुरा के नजदीक बीती रात घटित सड़क हादसे में घायल एक और जातरु ने दम तोड़ दिया। इसी हादसे में कुशलगढ़ के मां-बेटे की पहले मौत हो चुकी है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन तक पहुंच गई। इस बीच, सभी घायलों को भी रैफर कर दिया गया। वहीं तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद दाह-संस्कार के लिए परिजन उनके पैतृक गांव के लिए लेकर रवाना हो गये। कमेटी इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि सोमवार रात हाइवे पर स्थित चाय की दुकान पर एक पिकअप रुकी। इस पिकअप में बांसवाड़ा, मध्यप्रदेश व गुजरात के गाडोलिया लौहार जाति के लोग थे, जो रामदेवरा से दर्शन कर बांसवाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान एक टैंकर ने खड़ी पिकअप व इसके पास खड़े जातरुओं को चपेट में ले लिया था। कमेटी ने शुरु की हादसे के कारणों की जांच ये कारण आ रहे हैं सामने |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें